अब डाउन नहीं होगी बैटरी..
ोटरोला ड्रायड रेजर मैक्स के साथ आपको ऐसी ही बैटरी लाइफ मिलेगी जो आपका जिंदगी भर साथ देगी। एक फुल चार्ज मे आप किसी मैराथन कांफ्रेस कॉल को होस्ट कर सकते है

नई दिल्ली। दोस्त से चैट करते-करते बैटरी डाउन और मोबाइल ऑफ.. ये क्या बातें रह गई अधूरी।
अब चिंता की कोई बात नहीं मोटरोला ड्रायड रेजर मैक्स के साथ आपको ऐसी ही बैटरी लाइफ मिलेगी जो आपका जिंदगी भर साथ देगी। एक फुल चार्ज में आप किसी मैराथन कांफ्रेंस कॉल को होस्ट कर सकते हैं जो कि 21 घंटे से भी ज्यादा होता है। साथ ही यह किसी 4जी स्मार्ट फोन के लिए सबसे लंबा कॉल अवधि है। इतने पावर की बैटरी के साथ-साथ इस मोबाइल में और भी काफी आधुनिक उपकरण है जो आपको गैजेट की आधुनिक दुनिया में ले जाएगा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।