मोटोरोला का नया फोन मोटो जी
मोटोरोला ने अमेरिका में अपने नए एंड्रायड स्मार्टफोन की घोषणा की है। जीएसएम वर्जन का यह फोन अमेरिका में मोटोरोला.कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध है वह भी बिना सिम लॉक व बिना कांट्रैक्ट के। यह दो तरह के स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लेकर आया है।

नई दिल्ली। मोटोरोला ने अमेरिका में अपने नए एंड्रायड स्मार्टफोन की घोषणा की है। जीएसएम वर्जन का यह फोन अमेरिका में मोटोरोला.कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध है वह भी बिना सिम लॉक व बिना कांट्रैक्ट के। यह दो तरह के स्टोरेज वाला स्मार्टफोन लेकर आया है। इसमें एक 8 जीबी स्टोरेज वाला है और दूसरा 16 जीबी स्टोरेज का है। इस फोन की शिपिंग 2 दिसंबर से शुरु हो जाएगी।
मोटोरोला का कहना है कि मोटो जी का सीडीएमए वर्जन जनवरी माह में शुरु हो जाएगा। मोटोरोला मोटो जी में 720 गुणा 1280 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 4.5 इंच एचडी एज टू एज डिसप्ले है। साथ ही इसमें कार्निग गोरिल्ला ग्लास 3 स्क्रीन है। इसमें 1.2 जीएचजेड क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 305 जीपीयू तथा 1 जीबी रैम। एलइडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा। 720 पिक्सल एचडी विडियो रिकार्डिग को भी सपोर्ट मिलता है।
विशेषताएं-
- 720 गुणा 1280 पिक्सल रिज्योलूशन वाला 4.5 इंच एचडी कार्निग गोरिल्ला ग्लास 3 डिसप्ले
- 1.2 जीएचजेड क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर
-एड्रीनो 305 जीपीयू
- 1 जीबी रैम
- 8 जीबी व 16 जीबी स्टोरेज
- एंड्रायड 4.3 जेली बीन
- डुअल सिम
- 2070 एमएएच बैटरी
- वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनॉस,
-143 ग्राम वजन
- इसकी लंबाई, चौड़ाई व मोटाई क्रमश: इस प्रकार है- 129 गुणा 65.9 गुणा 11.6मिमी।
- 8जीबी की कीमत 179 डॉलर/11,300 रुपये, 16 जीबी की कीमत 199 डॉलर/12600 रुपये।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।