अमेजन इंडिया पर छूट के साथ उपलब्ध हैं Moto डिवाइसेज
अमेजन इंडिया पर 1 मार्च से 4 मार्च तक Motorola के डिवाइसेज - MotoE सेकेंड जेनरेशन, MotoG थर्ड जेनरेशन, Moto G Turbo और Moto360 सेकेंड जेनरेशन छूट के साथ उपलब्ध हैं।

अमेजन इंडिया पर 1 मार्च से 4 मार्च तक Motorola के डिवाइस पर कुछ डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं जिनमें MotoE सेकेंड जेनरेशन, MotoG थर्ड जेनरेशन, Moto G Turbo और Moto360 सेकेंड जेनरेशन शामिल हैं।
उन यूजर्स को इस डिस्काउंट के साथ 10 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है जो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करेंगे।
Motorola के MotoE सेकेंड जेनरेशन 4G जो पहले 6,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा था अब 5,999 रुपये में और MotoG थर्ड जेनरेशन के 8GB की कीमत 8,999 रुपये, 16GB की कीमत 9,999 रुपये कर दी गयी है।
Motorola Moto X Force: गिरने पर भी नहीं टूटेगा ये फोन
MotoG Turbo edition को 12,999 रुपये में लांच हुआ था और अब यह फोन अमेजन इंडिया पर 11,999 रुपये में उपलब्ध है। इसमें टर्बोपावर चार्ज दिया गया है जो मात्र 15 मिनट में चार्ज होने पर 6 घंटे का टॉकटाइम देने में सक्षम है।
Motorola का शटरप्रूफ डिसप्ले वाला स्मार्टफोन Moto X force 49,999 रुपये में उपलब्ध है। Moto X Force में 5.4 इंच का डिसप्ले QHD डिसप्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टाकोर चिपसेट पर कार्य करता है। फोन में 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। पावर बैकअप के लिए टर्बोपावर चार्जिंग फीचर के साथ 3,760mAh की बैटरी दी गई है।
Moto x force अब ऑफलाइन स्टोर्स पर भी होगा उपलब्ध
इसके अलावा Moto 360 सेकेंड जेनरेशन की कीमत 21,999 रुपये है किंतु यह डिवाइस 18,999 रुपये में मौजूद है। एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह स्मार्टवॉच दो वैरियंट 46mm और 42mm में उपलब्ध है। यह स्मार्टवॉच IP67 सर्टिफाइड है जो इसे पानी व धूल—मिट्टी अवरोधक बनाता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।