Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto x force अब ऑफलाइन स्टोर्स पर भी होगा उपलब्ध

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 26 Feb 2016 09:52 AM (IST)

    अब तक केवल ऑनलाइन साइट्स के जरिए उपलब्‍ध होने वाला Moto x force स्मार्टफोन अब ऑफलाइन स्टोर्स में भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में इस फोन की शुरूआती कीमत 49,999 रुपये है।

    Hero Image

    मोटोरोला द्वारा भारतीय बाजार में शटरप्रूफ स्मार्टफोन Moto x force लांच किया गया था। भारत में यह फोन अब तक केवल फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्नैपडील के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध था लेकिन अब यह ऑफलाइन रिटेल के लिए उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motorola Moto G (Gen 2) के लिए रिलीज हुआ एंड्रायड मार्शमैलो

    मोटोरोला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Moto x force अब क्रोमा, स्पाइस हॉटस्पॉट, विजय सेल्स और पूर्विका रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। उपभोक्ता 15 शहरों में 400 से अधिक रिटेल स्टोर्स से Moto x force की खरीदारी कर सकते हैं। साथ ही यहां पर क्रेडिट कार्ड के द्वारा ईएमआई ऑप्शन की भी सुविधा उपलब्ध होगी।

    Moto G Turbo Edition: परफॉर्मेंस के साथ-साथ फीचर्स भी हैं खास

    यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो शटरप्रूफ तकनीक से लैस है। इस तकनीक की खासियत यह है कि यह फोन गिरने पर भी नहीं टूटेगा। वहीं लाॅन्च के समय कंपनी द्वारा दावा किया गया था कि Moto x force का डिसप्ले 4 साल तक नहीं टूटेगा और इसीलिए फोन के साथ चार साल की वारंटी भी उपलब्ध है।

    Moto x force भारतीय बाजार में 32GB और 64GB दो इंटरनल स्टोरेज आॅप्शन के साथ उपलब्ध है। फोन के 32GB की कीमत 49,999 रुपये और 64GB माॅडल की कीमत 53,999 रुपये है। फोन के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 5.4-इंच का QHD डिसप्ले दिया गया है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 810 आॅक्टाकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 3GB रैम उपलब्ध है और एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 2TB तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

    फोटोग्राफी के लिए Moto x force में 21-मेगापिक्सल रियर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और 4जी एलटीई दिए गए है। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,760एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।