ये हैं जून महीने में सबसे ज्यादा सर्च किए गए 9 स्मार्टफोन्स की लिस्ट
इस पोस्ट में हम आपको उन 9 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा सर्च किया गया है

नई दिल्ली (जेएनएन)। मार्किट में नया स्मार्टफोन लॉन्च होते ही यूजर्स उसके बारे में सर्च करना शुरु कर देते हैं। साथ ही यूजर्स में अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में ज्यादा सर्च करते हैं। इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही 9 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पिछले महीने यानि जून में सबसे जयादा सर्च किए गए हैं। इनमें नोकिया से एप्पल तक स्मार्टफोन्स शामिल हैं। इनमें से कुछ स्मार्टफोन लॉन्च किए जा चुके हैं तो कई लॉन्च किए जाने हैं।
Nokia 9:
इस फोन की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो ड्यूल रियर कैमरे दिए गए होंगे। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया होगा। फोन को पावर देने के लिए 3900 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S8:
इस फोन की कीमत 57,900 रुपये है। इसमें 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई होगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया होगा। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।
Apple iPhone 7 Plus:
इसकी कीमत 76,200 रुपये है। एप्पल आईफोन 7 प्लस में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 56 mm टेलीफोटो लेंस है और दूसरा वाइड एंगल लेंस। 7 प्लस 2X ऑप्टिकल जूम से लैस है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वाड-कोर एप्पल ए10 फ्यूजन प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है।
.jpg)
Xiaomi Redmi 4:
इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 10,999 रुपये है। इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Honor 8 Pro:
इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है। इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन कीरीन 960 (108 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए53 कोर्स और 2.4 गीगाहर्ट्ज 4 कॉर्टेक्स-ए73 कोर्स) प्रोसेसर और 6 जीबी एलपीडीडीआर रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है जिसपर EMUI 5.1 की स्कीन दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
इन 5 स्मार्टफोन्स के अलावा यूजर्स द्वारा शाओमी रेडमी नोट 4, वनप्लस 5, नोकिया एज और एप्पल आईफोन 8 के बारे में भी ज्यादा सर्च किया गया है।
यह भी पढ़ें:
मात्र 999 रुपये में ये स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका, कई अन्य आकर्षक ऑफर उपलब्ध
ये हैं दुनिया के टॉप 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स, जानें ऐसा क्या है खास
10000 रूपये से सस्ते स्मार्टफोन, VoLTE टेक्नोलॉजी से हैं लैस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।