Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10000 रूपये से सस्ते स्मार्टफोन, VoLTE टेक्नोलॉजी से हैं लैस

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 22 Aug 2017 10:34 AM (IST)

    यहां हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकरी देंगे जो कम कीमत में वोल्ट फीचर के साथ बाजार में मौजूद है

    10000 रूपये से सस्ते स्मार्टफोन, VoLTE टेक्नोलॉजी से हैं लैस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। वर्ष 2016 में रिलायंस जियो के टेलिकॉम सेक्टर में आने के बाद से वोल्ट सपोर्ट स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ गई है। भारत में वोल्ट फीचर्स से लैस स्मार्टफोन की मांग बढ़ती जा रही है जिसे देखते हुए सभी मोबाइल कंपनियां अपने स्मार्टफोन में वोल्ट फीचर को उपलब्ध करा रही है। बाजार में उपलब्ध वोल्ट स्मार्टफोन की कीमत 6999 रुपये से शुरू होती है। यहां हम कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकरी देंगे जो कम कीमत में वोल्ट फीचर के साथ बाजार में मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया 3
    कीमत: 9,499

    फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोसएडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 2650 एमएएच की बैटरी दी गई है।


    शाओमी रेडमी 4
    कीमत: 6,999 रुपये से शुरू

    फीचर्स: इसमें 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है जिसपर MIUI 8 की स्कीन दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें हाइब्रिड सिम दी गई है। यानि यूजर दो सिम या एक सिम और एक एसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर, 5-लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और ड्यूल एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है।


    सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्रो
    कीमत: 8990 रुपये

    Related image

    फीचर्स: इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटनरल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.1 से लैस 13 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। इस फोन से यूजर्स 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।


    मोटो C प्लस
    कीमत: 6999 रुपये

    फीचर्स: इसमें 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। यह फोन 64 बिट क्वाड-कोर मीडिया-टेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। यह फोन गूगल एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। साथ ही 4जी कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा।


    यू यूरेका ब्लैक
    कीमत: 8,999 रुपये

    फीचर्स: इस स्मार्टफोन में 5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन में 4 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन ड्यूल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा से लैस है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    5300 एमएएच बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Mi Max 2 अगले हफ्ते हो सकता है लॉन्च

    जियो को टक्कर देने के लिए आइडिया ने पेश किए दो नए प्लान, मिल रहा 126 जीबी 4जी डाटा

    क्या है VoLTE, कैसे बदलेगी मोबाइल सेवाएं और आपकी जिंदगी

    comedy show banner