Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 999 रुपये में ये स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका, कई अन्य आकर्षक ऑफर उपलब्ध

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 05:40 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको दो स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर बिग डिस्काउंट दिया जा रहा है

    Hero Image
    मात्र 999 रुपये में ये स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका, कई अन्य आकर्षक ऑफर उपलब्ध

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह सबसे अच्छा मौका है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स स्मार्टफोन्स पर कई ऑफर दे रही हैं। इनमें फ्लैट डिस्काउंट, ईएमआई, डाटा और एक्सचेंज ऑफर्स शामिल हैं। हम आपको 2 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इन ऑफर्स के बाद मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही कई अन्य आकर्षक ऑफर भी उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto E4 Plus:

    इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन पर 9,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है जिसके बाद इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस फोन के साथ यूजर्स को 1,599 रुपये के हेडफोन 649 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। साथ ही 2 महीने के लिए हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। वहीं, आइडिया यूजर्स को 443 रुपये में 3 महीने के लिए 84 जीबी डाटा दिया जाएगा।

    फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1280 है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर, ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश से लैस है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी, वाई-फाई 802.11एन, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Lenovo Vibe K5 Note:

    इस फोन के 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम वेरिएंट पर 9,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है। इस पर 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। सभी ऑफर्स के बाद इस फोन को मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन को 485 रुपये की 24 ईएमआई पर खरीदने का भी विकल्प उपलब्ध है। अगर ग्राहक एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 5 फीसद का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।

    फीचर्स:

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज मीडिया टेक हेलियो पी10 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी का रियर और 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन डॉल्बी अटमॉस वाला 1.5वॉट स्पीकर से लैस है। वहीं, इसमें 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, वीओएलटीई, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    ये हैं दुनिया के टॉप 5 सबसे महंगे स्मार्टफोन्स, जानें ऐसा क्या है खास

    10,000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन, VoLTE टेक्नोलॉजी से हैं लैस

    भारतीयों को लुभा रहे ये टॉप 5 स्मार्टफोन्स, कम कीमत में ज्यादा फीचर्स का फायदा