Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक स्मार्टफोन से दूसरा फोन होगा चार्ज, चार्जर और पावरबैंक का काम होगा खत्म

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 26 Mar 2017 01:00 PM (IST)

    जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने एक पेंटेंट के लिए आवेदन किया है। इसमें दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बीच वायरलैस पावर एक्सचेंज के बारे में जिक्र किया गया है

    अब एक स्मार्टफोन से दूसरा फोन होगा चार्ज, चार्जर और पावरबैंक का काम होगा खत्म

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन में उसकी बैटरी का अहम रोल होता है। कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने फोन को चार्ज करने के लिए कई फीचर्स जारी किए हैं। कई स्मार्टफोन में ऐसा फीचर भी दिया गया है, जिसमें स्मार्टफोन को पावर बैंक के तौर पर यूज किया जा सकता है। यानि स्मार्टफोन से दूसरा स्मार्टफोन भी चार्ज किया जा सकता है। लेकिन क्या आपने कभी सोच है कि अगर एक स्मार्टफोन से दूसरा स्मार्टफोन वायरलैस चार्ज किया जा सके तो कितना अच्छा हो? ठीक उसी तरह, जब हम इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए अपने दोस्तों से वाई-फाई या टीथरिंग ऑन करने के लिए कहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी सोनी ने एक पेंटेंट के लिए आवेदन किया है। इसमें दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के बीच वायरलैस पावर एक्सचेंज के बारे में जिक्र किया गया है। इसका सीधा मतलब ये है कि कंपनी अब पहले से ज्यादा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है। इस पेटेंट का नाम नियर फील्ड कंम्यूनिकेशन (NFC) है। NFC चिप वाले डिवाइस एक-दूसरे से कनेक्ट होकर पावर ट्रांसफर कर पाएंगे। ठीक उसी तरह, जिस तरह वाई-फाई हॉट स्पॉट के जरिए कनेक्ट हो कर डाटा ट्रांसफर किया जाता है।

    वहीं, पेटेंट के डिटेल्स में यह टेक्नोलॉजी कैसे काम करेगा, यह साफ नहीं किया गया है। साथ ही यह भी साफ नहीं किया गया है कि कौन से डिवाइस इस टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। हां, सिर्फ इतना बताया गया है कि इनमें पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होंगे। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही कंपनी इस तकनीक का पेटेंट पेश करे।

    यह भी पढ़े, 

    Xiaomi Redmi 4A की बिक्री आज से अमेजन पर होगी शुरू, कैशबैक समेत मिलेंगे कई ऑफर्स

    रिलायंस जियो ने Ookla को दी प्रतिक्रिया, कहा कंपनी के दावों को किया और मजबूत

    Xiaomi भारत में ला रहा अपना दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

    comedy show banner
    comedy show banner