Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया लूमिया 830 की तस्वीरें लीक

    By Edited By:
    Updated: Fri, 04 Jul 2014 01:11 PM (IST)

    नोकिया को अपने अधिकार में लेने के बाद माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही तीन नए डिवाइस लांच करने वाला है जो विंडोज

    Hero Image

    दिल्ली। नोकिया को अपने अधिकार में लेने के बाद माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही तीन नए डिवाइस लांच करने वाला है जो विंडोज 8.1 पर आधारित होंगे। इनके कोडनेम क्रमश: सुपरमैन, मैकलॉरेन और रॉक रखे गए हैं। अब चीन की एक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट 'वीबो' पर लीक हुई कुछ तस्वीरों से चौथे डिवाइस लूमिया 830 का अंदाजा लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूमिया 830 को लूमिया 820 का ही संशोधित डिवाइस माना जा रहा है। फिलहाल इस डिवाइस के बारे में ज्यादा सूचनाएं नहीं हैं, बस लीक हुई तस्वीरों से ही हसके एल्यूमिनियम फ्रेम व पॉलीकार्बोनेट बैक पैनेल के बारे में बताया गया है। साथ ही इसके पीछे की ओर छोटा व कांपैक्ट माड्यूल कैमरा है। सामने से यह नोकिया एक्स एल स्मार्टफोन की तरह दिखता है व यह पांच रंगों में उपलब्ध होगा।

    एक चीनी वेबसाइट पर स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें देखने के बाद यह नया डिवाइस फोकस में आया। ऐसा माना जा रहा है कि यह लूमिया 830 है।

    लीक हुई तस्वीरों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि लूमिया 925 व लूमिया 930 के डिजायन से मिलता हुआ इसका डिजायन भी है।

    लीक हुई तस्वीरों से इसके फीचर्स का पता लगाना मुश्किल है व कंपनी की ओर से डिवाइस संबंधित कोई सूचना नहीं है।

    इससे पहले मिली जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट नोकिया सुपरमैन 4.7 इंच डिसप्ले के साथ आएगा और उम्मीद है कि यह इस वर्ष के अंत तक लांच किया जाएगा।

    माइक्रोसॉफ्ट की ओर से लांच होने वाला कोडनेम मैकलॉरेन डिवाइस विंडोज फोन होगा और यह इसी साल लांच हो जाएगा।

    पढ़ें: नोकिया लूमिया 630: अच्छा लेकिन ट्रेंडी नहीं

    पढ़ें: नोकिया लाया मोबाइल नहीं बल्कि 'जेड लांचर'