Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया लाया मोबाइल नहीं बल्कि 'जेड लांचर'

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Jun 2014 12:37 PM (IST)

    भारत में नोकिया कंपनी का नाम शुरुआत से ही चर्चा में रहता आया है लेकिन पिछले कुछ समय से यह नाम कहीं खो सा गया था। परंतु अब फिर से यह कंपनी अपने एंड्रायड स्मार्टफोन से मार्केट में एक नई जगह बनाने की कोशिश में लगी है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारत में नोकिया कंपनी का नाम शुरुआत से ही चर्चा में रहता आया है लेकिन पिछले कुछ समय से यह नाम कहीं खो सा गया था। परंतु अब फिर से यह कंपनी अपने एंड्रायड स्मार्टफोन से मार्केट में एक नई जगह बनाने की कोशिश में लगी है। इसी के चलते नोकिया की एक डिविजन कंपनी, जिसे माइक्रोसॉफ्ट संचालित नहीं कर रहा है, ने एक नई एप्लीकेशन लांच की है जो बाकी डिवाइस में भी एंड्रायड लांच करने में मदद करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जेड लांचर' नाम की यह एप आपको जेड लांचर की आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी, यह एप आपको गूगल प्ले पर नहीं मिलेगी। जेड लांचर एप में 4.1 एंड्रायड वाले स्मार्टफोन को सपोर्ट करने की क्षमता डाली गई है लेकिन यह एप एंड्रायड टैबलेट पर नहीं चल सकती। फिलहाल नोकिया अपनी इस नए एप को गूगल नेक्सस 5, सैमसंग गैलेक्सी एस 3, गैलेक्सी एस 4 और गैलेक्सी एस 5 पर टेस्ट कर रहा है। आपको बता दें कि इस लांचर एप को डाउनलोड करने के लिए यूजर को अपने गूगल अकाउंट से साइन अप करना होगा।

    एस एप का 'जेड लांचर' नाम रखने के पीछे का कारण है इस एप की वो सुविधा जिसकी मदद से आपको कुछ भी ढूंढना हो तो लांचर स्क्रीन से ही ढूंढ सकते हैं। नोकिया ने इस सुविधा को 'स्क्रिब्बल' का नाम दिया है क्योंकि यह एक ही सेकेंड में आपके फोन में से कुछ भी ढूंढकर देने में सक्षम है। स्क्रिब्बल की मदद से यूजर को केवल अपने खोजनीय शब्द का पहला अक्षर लिखने की जरूरत है और यह सुविधा उससे संबंधित फोन में से सभी एप, कॉंटेक्ट व अन्य चीजें खोज देगी। जेड लांचर एप को इंस्टाल करने पर आपके फोन में डिस्प्ले होने वाली तारीख, समय व कैलेंडर का प्रत्येक इवेंट मोबाइल की होम स्क्रीन पर आ जाएगा। यह लांचर इंस्टाल होने पर बाकी लांचर की तरह ही काम करेगा जैसे कि क्लॉक एप पर एक बार टैप करने से एप खुल जाएगी या कैलेंडर एप पर एक बार टैप करने पर कैलेंडर एप्लीकेशन खुल जाएगी।

    कंपनी के अनुसार यह नोकिया का पहला स्वतंत्र प्रोजेक्ट है जिसे उसने माइक्रोसॉफ्ट की मदद के बिना ही बनाया है।

    पढ़ें: नोकिया एक्सएल पर मुफ्त डाउनलोडिंग की सुविधा पढ़ें: जल्द आ रहा नोकिया एक्स ख् एंड्रायड स्मार्टफोन