जल्द आ रहा नोकिया एक्स 2 एंड्रायड स्मार्टफोन
हाल में नोकिया का अधिग्रहण करने वाली माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया एक्स की अगली पीढ़ी को बाजार में पेश करने वाली है। जानकार सूत्रों के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 'नोकिया एक्स2' नाम दिया जाएगा।

वाशिंगटन। हाल में नोकिया का अधिग्रहण करने वाली माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया एक्स की अगली पीढ़ी को बाजार में पेश करने वाली है।
जानकार सूत्रों के मुताबिक इस स्मार्टफोन को 'नोकिया एक्स2' नाम दिया जाएगा। इसे जून में ही लांच किया जा सकता है। नोकिया के पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया एक्स में ग्राहकों को होम बटन न होने समेत कुछ शिकायतें थीं, जिन्हें अगली पीढ़ी के फोन में दूर किए जाने की संभावना है।
टेक्नोलॉजी वेबसाइट्स के मुताबिक नोकिया एक्स 2 में 4.3 इंच का डिस्प्ले, 1.2 गीगाहर्ट्ज ड्युअल-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।