नोकिया लूमिया 630: अच्छा लेकिन ट्रेंडी नहीं
कुछ समय पहले ही आई नोकिया की लूमिया सीरीज ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में काफी धूम मचाई हुई है और अभी हाल ही में कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर नोकिया लूमिया 630 लांच किया है। आपको बता दें कि यह नोकिया का पहला ऐसा डिवाइस है जिसमें विंडोज

नई दिल्ली। कुछ समय पहले ही आई नोकिया की लूमिया सीरीज ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में काफी धूम मचाई हुई है और अभी हाल ही में कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर नोकिया लूमिया 630 लांच किया है। आपको बता दें कि यह नोकिया का पहला ऐसा डिवाइस है जिसमें विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम डाला गया है।
क्या हैं विशेषताएं
नोकिया लूमिया 630 में 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन को कंपनी ने कार्निग गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षित किया है जिसका मतलब है डिवाइस के गिरने पर भी स्क्रीन के टूटने की आशंका कम होगी। इसके साथ ही केवल 134 ग्राम के वजन वाले इस डिवाइस को पकड़ना काफी आसान होगा।
इसके अलावा डिवाइस में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
पॉवरफुल प्रोसेसर
नोकिया लूमिया 630 में 1.2 गीगा हर्ट्ज का क्वाड-कोर सीपीयू व क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 चिपसेट प्रोसेसर है। यह डिवाइस के लिए बेहतरीन कार्यक्षमता प्रदान करने में सफल होगा। लेकिन इसके साथ ही केवल 512 एमबी की रैम स्मार्टफोन के लिए कमी बन सकती है। कम रैम होने के बावजूद भी डिवाइस कई सारी एप्स और गेम्स को आसानी से सपोर्ट कर सकता है।
नहीं है फ्लैश व फ्रंट कैमरा
कैमरे के मामले में नोकिया हमेशा से ही सर्वश्रेष्ठ रहा है। कैमरा चाहे कितने भी पावर का हो, नोकिया कंपनी इसके क्वालिटी का बेहद ख्याल रखती है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है लेकिन फ्लैश की कमी यूजर को महसूस हो सकती है। इसके साथ ही कंपनी ने लूमिया 630 में फ्रंट कैमरा नहीं रखा है जो आज के समय में काफी जरूरी चीजों में से एक है। इन कमियों के बावजूद भी डिवाइस से ली गईं तस्वीरें काफी साफ और शार्प आती हैं।
डिजाइन व लुक्स
लुक्स की दृष्टि से इस डिवाइस में कुछ खास नहीं। कंपनी ने डिवाइस को काफी सरल लुक दिया है। लूमिया 630 की बॉडी में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है और साथ ही इसमें रिमूव होने लायक बैक पैनल भी लगाया गया है। डिवाइस का वजन काफी हल्का है और यह स्मार्टफोन आपको मार्केट में 5 रंगों- हरा, पीला, सफेद, काला व संतरी रंग में मिल सकता है।
बैट्री बैकअप
वैसे तो नोकिया के सभी डिवाइस अच्छा बैट्री बैकअप देने में सक्षम होते हैं, इसीलिए लूमिया 630 की बैट्री भी इस संदर्भ में सफल हो सकती है। इसकी 1830 एमएएच की बैट्री डिवाइस के हिसाब से अच्छा पावर दे सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।