Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 मेगापिक्सल कैमरे वाला लूमिया 930 लांच

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Apr 2014 02:01 PM (IST)

    नोकिया ने 20 मेगापिक्सल प्योरव्यू कैमरे वाला 'लूमिया 930' स्मार्टफोन लांच किया है। लूमिया 630 और लूमिया 635 स्मार्टफोन भी लांच किए गए हैं। साथ ही लूमिया की पूरी रेंज पर विंडोज

    Hero Image

    सैन फ्रांसिस्को। नोकिया ने 20 मेगापिक्सल प्योरव्यू कैमरे वाला 'लूमिया 930' स्मार्टफोन लांच किया है। लूमिया 630 और लूमिया 635 स्मार्टफोन भी लांच किए गए हैं। साथ ही लूमिया की पूरी रेंज पर विंडोज 8.1 अपडेट शुरू करने का भी ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले लूमिया 930 स्मार्टफोन की कीमत 599 डॉलर ([करीब 35,800 रपए)] है। इसकी बिक्री जून से भारत समेत सभी देशों के बाजारों में शुरू हो जाएगी।

    लूमिया 930 की विशेषताओं में 20 मेगापिक्सल का प्योरव्यू रियर कैमरा, ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन, 1.2 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा, 5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन, सुपर सेंसेटिव टच फीचर, 180 डिग्री व्यूइंग एंगल, 2.2 गीगाह‌र्ट्ज स्नैपड्रैगन क्वाड--कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, वायरलेस चाíजंग वाली बैटरी, फोर डायरेक्शनल माइक्रोफोन, इंटीग्रेटेड डॉल्बी साउंड, 2420 एमएएच बैटरी शामिल हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई, ब्लूटुथ, एनएफसी आदि हैं।

    लूमिया 630 और 635

    लूमिया 630 मई से भारत समेत एशिया, रूस, चीन व यूरोप के बाजारों में आएगा। इसमें सिंगल और ड्युअल-सिम का विकल्प होगा और ड्युअल-सिम में 3जी कनेक्टिविटी होगी। इसके सिंगल सिम वैरिएंट की कीमत 159 डॉलर ([करीब 9,500 रुपये)] और ड्युअल-सिम की 169 डॉलर ([करीब 10,100 रपए)] होगी। लूमिया 635 जुलाई में बाजारों में आएगा। इसमें 4जी/एलटीई कनेक्टिविटी होगी। इसकी कीमत 189 डॉलर ([करीब 11,300 रुपये)] होगी। इन दोनों स्मार्टफोन में जो फीचर एक-समान हैं, उनमें 4.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, 1.2 गीगाह‌र्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज, 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा नहीं, 1830 एमएएच बैटरी आदि शामिल हैं।

    पढ़ें: नोकिया का एंड्रायड फोन

    पढ़ें: 1200 नए एप जोड़ेगा नोकिया

    - नई दुनिया

    comedy show banner
    comedy show banner