Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्‍या! लांच के पहले ही Lumia 950 XL के फीचर्स हुए लीक

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 26 Sep 2015 04:52 PM (IST)

    न्‍यूयार्क में आगामी 6 अक्‍टूबर को Microsoft अपने Windows 10 डिवाइसेज के लिए एक इवेंट आयोजित कर रहा है। इस इवेंट में डिस्‍प्‍ले होने वाले डिवाइसेज में से एक 'Lumia 950 XL' है, जिसके लांचिंग का इंतजार यूजर्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। पर इसके लांच होने से पहले

    Hero Image

    न्यूयार्क में आगामी 6 अक्टूबर को Microsoft अपने Windows 10 डिवाइसेज के लिए एक इवेंट आयोजित कर रहा है। इस इवेंट में डिस्प्ले होने वाले डिवाइसेज में से एक 'Lumia 950 XL' है, जिसके लांचिंग का इंतजार यूजर्स बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। पर इसके लांच होने से पहले ही इसकी इमेज या कह लें स्क्रीनशॉट लीक हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्री-ऑर्डर के लिए Flipkart पर उपलब्ध हैं Asus Zenfone के तीन नए स्मार्टफोन्स

    लीक हुए स्क्रीनशॉट से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Lumia 950 XL Windows 10 मोबाइल बिल्ड 10547 पर कार्य करता है| हैंडसेट का डिस्प्ले रेज्योलूशन 1440 x 2560 पिक्सल है| इसमें 3 gb रैम के साथ Snapdragon 810 प्रोसेसर है |

    साथ ही यह डिवाइस 5.7 डिस्प्ले,32 gb की इंटरनल स्टोरेज, 20 मेगापिक्सल फ्रंट, 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 3,300 Mah बैटरी से लैस है।

    7,999 रुपये में लांच हुआ Asus ZenFone Go

    इस आगामी इवेंट में Microsoft के सबसे छोटे Lumia 950 के लांच की भी संभावना जतायी जा रही है|