Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7,999 रुपये में लांच हुआ Asus ZenFone Go

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 24 Sep 2015 11:38 AM (IST)

    ASUS ने आज भारत में 3G स्‍मार्टफोन ‘ZenFone Go’ लांच किया। 7,999 रुपये में आने वाला यह डिवाइस ASUS के आउटलेट्स, सभी बड़े रिटेल स्‍टोर्स और फ्लिपकार्ट पर विशेष तौर पर उपलब्‍ध होगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। ASUS ने आज भारत में 3G स्मार्टफोन ‘ZenFone Go’ लांच किया। 7,999 रुपये में आने वाला यह डिवाइस ASUS के आउटलेट्स, सभी बड़े रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर विशेष तौर पर उपलब्ध होगा।

    प्री-ऑर्डर के लिए Flipkart पर उपलब्ध हैं Asus Zenfone के तीन नए स्मार्टफोन्स

    काले, सफेद व लाल रंगों में आने वाले इस स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले, 1280 x 720 HD रेज्योलूशन, 294ppi की पिक्सल डेंसिटी है। यह 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर व 2GB रैम से लैस है।

    इस डिवाइस में 8GB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस हैंडसेट में f/2.0 aperture के साथ 8MP का रियर व 2MP का फ्रंट कैमरा है।

    आसुस जेनफोन 2: डिजायन के मामले में पीछे रह गया डिवाइस

    यह डिवाइस एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और कनेक्टीविटी के लिए इसमें Bluetooth, Wi-Fi, GPRS/ EDGE, 3G, GPS/ A-GPS, और Micro-USB है। यह डुअल-सिम फोन 2070mAh की बैटरी से लैस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें