Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइक्रोसॉफ्ट लांच करने जा रहा लूमिया स्मार्टफोन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 13 Aug 2014 04:35 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने आज डुअल सिम स्मार्टफोन- लूमिया 530 के भारत में लांच की घोषणा कर दी है। 14 अगस्त से यह मात्र 7,349 रुपये में भारत के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा। यह डिवाइस क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ विंडोज फोन

    Hero Image

    बेंगलूर। माइक्रोसॉफ्ट डिवाइसेज ने आज डुअल सिम स्मार्टफोन- लूमिया 530 के भारत में लांच की घोषणा कर दी है।

    14 अगस्त से यह मात्र 7,349 रुपये में भारत के सभी स्टोर्स पर उपलब्ध हो जाएगा। यह डिवाइस क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ विंडोज फोन 8.1 के कैटेगरी में पावरफुल एंट्री के साथ आया है।

    नोकिया लूमिया 530 डुअल सिम में 480X854 पिक्सल रेज्योलुशन व 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 246 पीपीआई है। इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। साथ ही इसमें बिंग विजन, नोकिया कैमरा और नोकिया ग्लैम मी जैसे कैमरा एड-ऑन शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोकिया के इस बजट लूमिया स्मार्टफोन की एक्सटर्नल मेमोरी के तौर पर यह 128 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

    कंपनी ने इसमें 1430 एमएएच की बैटरी दी है जो 13 घंटे का टॉक टाइम तथा 22 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है।

    इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की ओर से 15 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव पर दिया जा रहा है।

    पढ़ें: नोकिया लूमिया 630: अच्छा लेकिन ट्रेंडी नहीं

    पढ़ें: नोकिया लूमिया 830 की तस्वीरें लीक