Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 स्मार्टफोन्स, फीचर्स भी हैं दमदार

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 31 Oct 2017 10:01 AM (IST)

    अगर आप कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो इन विकल्पों पर डालें एक नजर

    10000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं ये 5 स्मार्टफोन्स, फीचर्स भी हैं दमदार

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नया स्मार्टफोन खरीदते समय यूजर्स फोन के फीचर्स पर खासा ध्यान देते हैं। यूजर्स को कम कीमत में बेहतर फीचर्स चाहिए होते हैं। इस खबर में हम आपको 5 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो दमदार फीचर्स से लैस हैं। साथ ही इनकी कीमत भी 10,000 रुपये से कम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi Note 4:
    कीमत: 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये
    3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये
    4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये

    इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी CMOS के साथ रियर और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई होगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

    Micromax Canvas Infinity
    कीमत: 9,999 रुपये

    इसमें 5.7 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

    Yu Yureka Black
    कीमत: 8,999 रुपये

    इसमें 5 इंच का फुल फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है।

    Asus Zenfone 4 Selfie:
    कीमत: 9,999 रुपये

    इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रगन 403 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 4G और VoLTE सपोर्ट करता है।

    Lenovo K8 Plus
    कीमत: 9,999 रुपये

    इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 2.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा। यह काफी हद स्टॉक एंड्रॉयड की ही तरह है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    एयरटेल को टक्कर देने के लिए रिलायंस जियो पेश कर सकता है एंड्रॉयड फोन

    अगले महीने से महंगे हो सकते हैं फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन

    रिलायंस जियो iPhone X खरीदने पर दे रहा 70 फीसद बायबैक ऑफर, जानें डिटेल्स
     

    comedy show banner
    comedy show banner