Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया पहला टैंगो स्मार्टफोन लेनोवो फैब 2 प्रो बिक्री के लिए उपलब्ध, जानें खासियत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 10:21 AM (IST)

    दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफोन Lenovo Phab 2 Pro बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 499 डॉलर यानि करीब 33,000 रुपये है

    नई दिल्ली। दुनिया का पहला टैंगो स्मार्टफोन Lenovo Phab 2 Pro बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 499 डॉलर यानि करीब 33,000 रुपये है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए लिस्ट कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को अगस्त में ऑनलाइन और सितंबर में ऑफलाइन स्टोर्स पर पेश किया जाना था लेकिन इसकी बिक्री नवंबर तक के लिेए टल गई थी। प्राप्त खबरों की मानें तो ये फोन उन एशियाई बाजारों में भी लांच किया जाएगा जहां लेनोवो ने पहले भी अपने स्मार्टफोन लांच किए हैं। इनमें भारत, इंडोनेशिया, फिलीपींस, लाओस, थाईलैंड, वियतनाम, हॉंगकॉंग, कंबोडिया और म्यांमार शामिल हैं। फिलहाल इस फोन को भारत की वेबसाइट पर लिस्ट नहीं किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lenovo Phab2 pro के स्पेसिफिकेशन्स:

    Lenovo Phab2 pro में 6.4 इंच का क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले के साथ 4 कैमरा दिए गए हैं। 16 एमपी रियर आरजीबी कैमरा के साथ ये फोन 8 एमपी फ्रंट कैमरा से लैस है। ये कैमरा चलते फिरते कैसे भी फोटोज को बेहतरीन तरीके से क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा इस फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 एसओसी के साथ 4 जीबी रैम दी गई है। इसमें एक और खासियत भी है और वो है इसकी बैटरी। जी हां, इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 घंटे की बैटरी लाइफ का वादा करती है। अगर स्पीकर की बात हो तो इसमें Dolby Atmos audio technology दी गई है। यही नहीं, इस फोन में 3डी साउंड रिकॉर्डिंग होती है। इस फोन में आपको स्पेशल टैंगो स्टोर मिलेगा जिसमे करीब 25 एप्स होंगी और इस साल के अंत तक इसे 100 कर दिया जाएगा।

    इस फोन को जून में सेन फ्रांसिसको में आयोजित एक इवेंट में लांच किया गया था।

    यह भी पढ़े,

    मोटो एम और लेनेवो वाइब पी2 होंगे 8 नवंबर को लांच

    सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का नया कलर वेरिएंट लांच

    वर्ष 2020 तक भारत बन जाएगा स्मार्टफोन बाजार का बादशाह- रिपोर्ट