Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2020 तक भारत बन जाएगा स्मार्टफोन बाजार का बादशाह- रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 05:00 PM (IST)

    भारत स्मार्टफोन का बहुत बड़ा बाजार है। यहां मोबाइल यूजर्स के संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा इस बात की ओर संकेत कर रहा है

    नई दिल्ली। भारत स्मार्टफोन का बहुत बड़ा बाजार है। यहां मोबाइल यूजर्स के संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। भारत में मोबाइल यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि जल्द ही भारतीय बाजार दुनिया भर में बादशाहत हासिल करने वाला है। जीएसएमए इंटेलीजेंस की ‘द मोबाइल इकोनॉमी: इंडिया 2016 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 2020 तक मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या एक अरब होने की उम्मीद है। वहीं, 3जी/4जी ब्रॉडबैंड कनेक्शन 2020 तक बढ़कर 67 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में जून 2016 में 61.6 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं जिसके मुताबिक भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। भारत में फिलहाल कुछ स्मार्टफोन यूजर्स 27.50 करोड़ हैं। इस संख्या के मुताबिक भारत अमेरिका को पीछे छोड़ दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 तक स्मार्टफोन यूजर्स संख्या बढ़कर 33 करोड़ हो जाएगी। उम्मीद लगाई जा रही है की साल 2020 तक स्मार्टफोन उपभोक्ता बढ़ जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार 2020 तक देश की 68 प्रतिशत आबादी के पास स्मार्टफोन होगा। साल 2015 में यह आंकड़ा 47 प्रतिशत के आसपास था। ऐसे में 100 फीसदी की वृद्धि संभावित है।

    यह भी पढ़े,

    अब जॉब की चिंता नहीं, इस तरह घर बैठे कमाएं यूट्यूब चैनल से ढेर सारे पैसे

    एलजी फेस्टिवल ऑफर, स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 25000 रुपये तक का डिस्काउंट

    इस हफ्ते लांच हुए 5000 रुपये की रेंज में ये हैं बेस्ट 3जी 4जी स्मार्टफोन्स