Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हफ्ते लांच हुए 5000 रुपये की रेंज में ये हैं बेस्ट 3जी 4जी स्मार्टफोन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Oct 2016 10:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में कई हैंडसेट्स लांच किए गए हैं जिनकी कीमत 5000 रुपये से 20000 रुपये तक है। इसमें सैमसंग, मोटोरोला, इंटेक्स, Xolo, ZTE, जैसे तमाम ब्रांड जैसे विकल्प शामिल है

    नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई हैंडसेट्स लांच किए गए हैं जिनकी कीमत 5000 रुपये से 20000 रुपये तक है। इसमें सैमसंग, मोटोरोला, इंटेक्स, Xolo, ZTE, जैसे तमाम ब्रांड जैसे विकल्प शामिल है। फेस्टिव सीजन में ये हैंडसेट्स ऑनलाइन भी बेचे जा रहे हैं जहां यूजर्स को एक्स्ट्रा कैशबैक और कार्ड ऑफर्स मिल रहे हैं। तो चलिए आपको इन फोन्स के कुछ विकल्प बता देते हैं जो कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Xolo Era 2:
    कीमत- 4,490 रुपये

    इस फोन में 5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है। ये फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम से लैस है। इसमें 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जो 4पी लार्गन लेंस, एफ/2.0 अपर्चर, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही इसमें 5एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। जो एलईडी फ्लैश को सपोर्ट करता है। फोन के कैमरा में कई और फीचर्स दिए गए हैं जैसे लाइव फोटोज, ब्यूटी मोड, बर्स्ट मोड, टाइम लैप्स और स्लो मोशन। इस डिवाइस में 2350 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    2. Swipe Elite 2 Plus:
    कीमत- 4,444 रुपये

    इस फोन में 5 इंच की एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 480 x 854 पिक्सल है। ये फोन 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्प्रेडट्रम एससी9830 64-बिट प्रोसेसर और 1जीबी डीडीआर3 रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू दिया गया है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। ये एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसके साथ ही फोन में 2500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है।

    3. Panasonic Eluga Tapp:
    कीमत- 8,990 रुपये

    इस फोन में 5 इंच की आईपीएस एचडी डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। ये फोन 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। पैनासोनिक एलुगा टैप एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगपिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है।

    4. Gionee P7 Max:
    कीमत-13,990 रुपये

    इसमें 5.5 इंच (720 x 1280 पिक्सल) रेजोल्यूशन की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है। इसकी पिक्सल डेंसिटी 400 पीपीआई है। ये फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक एमटी6595 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए जी6200 जीपीयू दिया गया है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन डुअल माइक्रो सिम और डुअल स्टैंडबाय के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है वहीं, स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    5. Samsung Galaxy On Nxt:
    कीमत- 18,490 रुपये

    मेटल बॉडी से बने इस फोन में 5.5 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल-नैनो-सिम सपोर्ट इस फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी 21 घंटे तक का 3जी टॉकटाइम देती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके रियर कैमरा में फ्लैश दिया गया है। दोनों ही कैमरे में एफ/1.9 अपर्चर फीचर दिया गया है

    यह भी पढ़े,

    एयरटेल 1जीबी की कीमत में दे रहा 10 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त

    रिलायंस को टक्कर देने आया आईडिया का धांसू प्लान, महज 51 रुपये में मिलेगा सालभर का 3जी/4जी डाटा

    रिलायंस जिओ का वेलकम ऑफर मार्च 2017 तक, कॉलिंग डाटा सब है फ्री