Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का नया कलर वेरिएंट लांच

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 01 Nov 2016 06:00 PM (IST)

    सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के नए ब्लू कोरल कलर वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है

    नई दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज के नए ब्लू कोरल कलर वेरिएंट को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया गया है। इससे पहले यह स्मार्टफोन ब्लैक ऑनिक्स गोल्ड प्लैटिनम, व्हाइट पर्ल, सिल्वर टाइटेनियम व पिंक गोल्ड कलर में उपलब्ध है। सैमसंग ने जानकारी दी है कि यह वेरिएंट एक नवंबर से चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कलर और वेरिएंट की हर बाजार में उपलब्धता और कीमत की जानकारी वहां के वायरलेस प्रोवाइडर और क्षेत्रीय सैमसंग ऑफिस से मिलेगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक उन देशों की लिस्ट की जानकारी नहीं दी है जहां यह ब्लू कोरल कलर वेरिएंट उपलब्ध होगा। लेकिन ताइवान इस लिस्ट में पहले ही शामिल है। इसके अलावा सिंगापुर में भी 5 नवंबर से इस डिवाइस के उपलब्ध होने की उम्मीद है। अमेरिका में भी इस वेरिएंट को उपलब्ध कराया जा सकता है।

    सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज स्मार्टफोन में 5.50 इंच का 1440x2560 पिक्सल डिस्प्ले, 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इस फोन में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर है।

    हार्डवेयर

    प्रोसेसर- 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
    रैम- 4 जीबी
    इंटरनल स्टोरेज- 32 जीबी
    एक्सपेंडेबल स्टोरेज- हां
    एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइप- माइक्रोएसडी
    एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)- 200

    कैमरा

    रियर कैमरा- 12 मेगापिक्सल
    फ्लैश- हां
    फ्रंट कैमरा- 5 मेगापिक्सल

    सॉफ्टवेयर

    ऑपरेटिंग सिस्टम- एंड्रॉ़यड 6.0

    यह भी पढ़े,

    4जी नहीं ये है 5जी मॉडम, एक सेकेंड में होंगी 5 मूवीज डाउनलोड

    जल्दी करें, शाओमी एमआई 20000 एमएएच पोर्टेबल पावर बैंक पर मिल रहा 1300 रुपये का बंपर डिस्काउंट

    स्पेसिफिकेशन्स और बजट के मामले में ये स्मार्टफोन्स हैं एवरग्रीन