Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्दी करें, शाओमी एमआई 20000 एमएएच पोर्टेबल पावर बैंक पर मिल रहा 1300 रुपये का बंपर डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 29 Oct 2016 04:00 PM (IST)

    आज के समय में स्मार्टफोन एक बड़ी जरुरत बन चुका है वहीं, दूसरी तरफ स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से यूजर्स काफी परेशान हैं

    नई दिल्ली। आज के समय में स्मार्टफोन एक बड़ी जरुरत बन चुका है वहीं, दूसरी तरफ स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होने से यूजर्स काफी परेशान हैं। आप चाहें जितना भी फोन चार्ज कर लें लेकिन फोन को इतना इस्तेमाल किया जाने लगा है कि बैटरी ज्यादा चल ही नहीं पाती है। इस स्थिति में अगर आप अपने पास पावर बैंक रखें तो ही बेहतर होता है। हम जानते है कि पावर बैंक ज्यादा महंगे होते हैं जिन्हें हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता है। ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लाएं हैं जिसके तहत आप महज 899 रुपये में 20000 एमएएच बैटरी वाला शाओमी का पावर बैंक खरीद सकते हैं। इस पावर बैंक की वास्तिवक कीमत 2,199 रुपये है। यानि इस पावर बैंक पर 1300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है ऑफर?

    1. इसके लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग साइट ईबाजार निंजा पर जाना होगा।

    2. यहां सर्च बार में MI 20000mAh Portable PowerBank टाइप करें।

    3. जो पहला ऑफर आपके सामने आएगा उसपर क्लिक कर दें। यहां से आप इस पावर बैंक को खरीद सकते हैं।

    4. इसके अलावा आप http://www.ebazar.ninja/product/mi-20000-portable-powerbank इस लिंक पर भी जा सकते हैं। यहां से आप सीधे उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ये ऑफर दिया गया है।

    MI Portable PowerBank के मुख्य फीचर्स:

    1. 20000एमएएच बैटरी

    2. दो डिवाइस एकसाथ चार्ज की जा सकती हैं।

    3. DC 5V / 2A, 9V / 2A, 12V / 1.5A क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    4. पावर बैंक 7 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

    5. बैटरी लेवल दिखाने के लिए चार एलईडी इंडिकेटर

    यह भी पढ़े,

    अब एसएमएस के जरिए मिलेगी टीडीएस कटौती की जानकारी

    केवल सैमसंग ही नहीं आपके फोन की बैटरी भी है इतनी खतरनाक!

    3 नहीं अब 31 दिसंबर तक चलेगा जिओ ऑफर, कंपनी देगी लाइफटाइम फ्री कॉलिंग की सुविधा