Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 नहीं अब 31 दिसंबर तक चलेगा जिओ ऑफर, कंपनी देगी लाइफटाइम फ्री कॉलिंग की सुविधा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 11:30 AM (IST)

    ट्राई ने रिलायंस जियो को बड़ी राहत दी है। ट्राइ ने जिओ के वेलकम ऑफर को 31 दिसंबर तक जारी रखने की इजाजत दे दी है

    नई दिल्ली। ट्राई ने रिलायंस जियो को बड़ी राहत दी है। ट्राइ ने जिओ के वेलकम ऑफर को 31 दिसंबर तक जारी रखने की इजाजत दे दी है। इसके साथ ही जिओ कॉलिंग की सुविधा को लाइफ टाइम फ्री करने पर भी सहमति जता दी है। इसका मतलब यूजर्स जिओ के जरिए अब लाइफ टाइम फ्री में बात कर पाएंगे। प्राप्त खबरों की मानें तो रिलायंस जिओ जल्द ही इस बात का एलान कर सकती है। ऐसे में यूजर्स के लिए ये एक बड़ा दिवाली तोहफा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राई ने क्या कहा?

    ट्राई ने ये साफ कर दिया है कि रिलायंस जिओ के प्लान्स मौजूदा नियमों के अनुरूप है। ट्राई ने जिओ के प्लान्स को सही ठहराया है और टेलिकॉम ऑपरेटर्स को लिखे एक पत्र में कहा, "यह पाया गया कि ट्राई में दाखिल किए गए टैरिफ प्लान को आईयूसी का पालन नहीं करने वाला, मनमानीपूर्ण और भेदभावपूर्ण नहीं माना जा सकता है। जिओ के सभी प्लान्स नियमों के अनुरूप हैं। "

    टेलिकॉम कंपनियों ने लगाया था जिओ पर आरोप:

    एयरटेल, वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियों ने जिओ पर आरोप लगाया था कि जिओ के प्लान्स मनमानीपूर्ण, भेदभावपूर्ण और मौजूदा नियमों का पालन नहीं करते हैं। आपको बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों को दूसरे नेटवर्क के जरिए कॉलिंग सुविधा देने के लिए उस नेटवर्क को प्रति मिनट 14 पैसे देने होते हैं। कंपनियों ने कहा है कि जिओ ने इस नियम का पालन नहीं किया है।

    गौरतलब है कि रिलायंस जिओ ने 1 सितंबर को अपनी सर्विसेस की शुरुआत की थी। उस दौरान रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यूजर्स से वादा किया था कि वो ग्राहकों को इंटरनेट आधारित वॉयस कॉलिंग की सर्विस लाइफ टाइम फ्री देंगे।

    यह भी पढ़े,

    25 अक्टूबर से भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगा गूगल पिक्सल और पिक्सल एक्सएल

    पीछे नहीं रहा पेटीएम भी, दे रहा सबसे सस्ता लैपटॉप, 8000 रुपये है कीमत

    इस दिवाली फ्लिपकार्ट दे रहा आपको स्मार्टफोन्स का तोहफा, 27000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध