मात्र दो सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हो गया था ये फोन, दूसरी सेल 9 फरवरी को
अपनी पहली फ्लैश सेल में ही इस स्मार्टफोन के केवल 2 सेकेंड में 70 हजार हैंडसेट बिक गए थे। इसी जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए लेइको अब इस फोन को 9 फरवरी को एक बार फिर सेल में उपलब्ध करवाने वाली है

कुछ ही पलों में आउट ऑफ स्टॉक हो जाने से खूब चर्चा का विषय रहा चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेइको के लेटेस्ट स्मार्टफोन Le1 को लोगों का जबरदस्त रिस्पाॅन्स मिला था| अपनी पहली फ्लैश सेल में ही इस स्मार्टफोन के केवल 2 सेकेंड में 70 हजार हैंडसेट बिक गए थे। इसी जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए लेइको अब इस फोन को 9 फरवरी को एक बार फिर सेल में उपलब्ध करवाने वाली है। इसके साथ ही पिछली सेल में फोन के साथ दिया जा रहा कैश बैक आॅफर अगली सेल में भी जारी रहेगा।
पढ़ें, प्रीपेड में भी लें पोस्टपेड का मजा!
ज्ञात हो कि Le1 फोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 10 परसेंट का कैशबैक दिया जा रहा था। केवल 10999 रुपये में उपलब्ध Le1 एक हार्इ एंड फीचर्स से लैस स्मार्टफाेन है। शायद फोन की यही बात लोगों को लुभा रही है जो कम कीमत में जबरदस्त फोन फीचर्स का मजा उठाना चाहते हैं।
पिछली सेल के लिए रजिस्टर करवा चुके ग्राहकों को अगली सेल के लिए दुबारा रजिस्टर करवाने की जरूरत नहीं होगी।
5 इंच के फुल HD(1080 1920 पिक्सल रेज्योलूशन)आइपीएस डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। इसके डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगा है। 151.1X 74.2 X7.5mm माप वाले इस फोन का वजन 169 ग्राम है और इसमें 2.2 Ghzका ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो X10 प्रोसेसर लगा है। एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन में यूएसबी टाइपसी सपोर्ट भी है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। कनेक्टीविटी के तौर पर इसमें Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, माइक्रो USB, 3G व 4G है। 3000 एमएएच की बैटरी वाले इस फोन में फास्ट चार्जिंग तकनीक भी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।