Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! एंटीवायरस भी इस खतरनाक वायरस से नहीं बचा पाएगा आपका कंप्यूटर

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2016 03:13 PM (IST)

    कंप्यूटर और इंटरनेट आज के समय में लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं| यही यूजर्स अब एक खतरनाक वायरस के निशाने पर आ चुके हैं

    कंप्यूटर और इंटरनेट आज के समय में लगभग सभी इस्तेमाल करते हैं| यही यूजर्स अब एक खतरनाक वायरस के निशाने पर आ चुके हैं| माना जा रहा है की यह ऐसा वायरस है जिसके लिए एंटीवायरस भी कारगर साबित नहीं होगा| साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने भारत के इंटरनेट यूजर्स को चेताया है कि डोर्कबोट नाम के इस वाइरस से सावधान रहें। यह वायरस सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये आपके कंप्यूटर में आकर आपकी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, बेहतरीन 3जी कनेक्टिविटी के साथ मात्र 4,899 रुपये में वीडियोकॉन ने उतारा सस्ता स्मार्टफोन

    विंडोज ओएस वाले सिस्टम्स पर है अधिक खतरा
    यह मैलवेयर ऑनलाइन वाइरस और वर्म का वैरिएंट है, जो विंडोज ओएस को अधिक प्रभावित करता है।
    सोशल नेटवर्किंग साइट्स है जरिया
    यह वाइरस सिस्टम की बैकडोर फंक्शनैलिटी में जाकर उसे इन्फेक्ट कर देता है। अधिकतर सोशल नेटवर्किंग साइट्स और अन्य वेबसाइट के जरिये ये वायरस आपके कंप्यूटर में जगह बना लेता है। इन्फेक्ट हो चुके कंप्यूटर से यह रिमूवेबल ड्राइव्स में भी ऑटो-रन फाइल्स बनाता है और फैलता रहता है।

    पढ़ें, आमिर खान को स्नैपडील का झटका, करार बढ़ाने से किया इनकार !

    चुरा लेता है ये जानकारियां
    कहा जा रहा है की यह मैलवेयर खुद को छिपा लेता है और चुपके से जानकारी चुराकर भेजता रहता है। यह वायरस एक बार आपके कंप्यूटर में प्रवेश कर लें तो उसमे स्टोर डाटा की जानकारी हासिल कर लेता है|
    ले लेता है इन फाइल्स का रूप
    अपने आप को ऐंटी-वायरस से बचाने के लिए यह cmd.exe, ipconfig.exe, regedit.exe, regsvr32.exe, rundll32.exe, verclsid.exe और explorer.exe का रूप ले लेता है।