Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान को स्नैपडील का झटका, करार बढ़ाने से किया इनकार !

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 05 Feb 2016 12:43 PM (IST)

    अतुल्‍य भारत के बाद अब ऑनलाइन रिटेलर स्‍नैपडील ने भी बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साथ अपने करार को खत्‍म करने का निर्णय ले लिया है, अब यह अपने दूसरे टर्म के लिए आमिर के साथ कंट्रैक्‍ट को रिन्‍यू नहीं करने जा रही है।

    ऑनलाइन रिटेलर स्नैपडील ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साथ अपने करार को खत्म करने का निर्णय ले लिया है, यह अपने दूसरे टर्म के लिए आमिर के साथ कंट्रैक्ट को रिन्यू नहीं करने जा रही है।

    आमिर ने स्नैपडील के साथ एक वर्ष के इनडोर्स्मेंट डील को साइन किया था, जो इस माह के अंत में खत्म हो जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब कंपनी इस कंट्रैक्ट को आमिर के साथ आगे नहीं बढ़ाना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पहले अतुल्य भारत अभियान के ब्रैंड अंबेसडर का ओहदा भी आमिर खान से ले लिया गया।

    गौरतलब है कि आमिर खान स्नैपडील के ब्रैंड एंबेसडर हैं और इसी महीने उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। खबरों के मुताबिक पहले ये कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए बढ़ाया जाने वाला था, लेकिन आमिर खान के असहिष्णुता पर दिए बयान के बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कंपनी ने इस कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है। हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    #Appwapsi व #SayNoToSnapDeal जैसे हैशटैग्स ट्रेंड कर रहे हैं।

    स्नैपडील ने कहा, ‘आमिर खान के व्यक्तिगत मामलों से स्नैपडील न तो जुड़ा है और न ही इसमें किसी तरह का रोल है।‘

    अब व्हाट्सएप पर ग्रुप चैट में शामिल हो सकते हैं 256 यूजर्स

    comedy show banner