Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डाटा नेटवर्क, कंपनी ने किया दावा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 06:02 PM (IST)

    अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया को पछाड़ जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डाटा नेटवर्क बन गया है

    Hero Image
    जियो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डाटा नेटवर्क, कंपनी ने किया दावा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शाओमी मी मैक्स 2 हैंडसेट लॉन्च किया गया है। इस फोन के लिए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारतीय टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो से साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत यूजर्स को ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से यह फोन खरीदने पर 100 जीबी अतिरिक्त 4जी डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर मई 2018 तक उपलब्ध है। इस अवधि तक यूजर्स इस ऑफर का लाभ 10 बार यानि 10 रिचार्ज तक उठा सकते हैं। इस ऑफर का एलान रिलायंस जियो के प्रेसीडेंट डिवाइसेज सुनील दत्त ने किया। साथ ही इन्होंने जियो के लॉन्च के बाद से अब तक 6 महीने में भारत में मोबाइल डाटा इस्तेमाल इस्तेमाल पर भी कई एलान किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो ने टेलिकॉम कंपनियों को पछाड़ा:

    दत्त ने दावा किया है कि मोबाइल डाटा में होने वाली खपत में 85 फीसद का हकदार जियो है। इसका सीधा मतलब है कि बाकी की टेलिकॉम कंपनियां यानि एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया का हिस्सा मात्र 15 फीसद है। दत्त ने बताया कि जियो के नेटवर्क पर यूजर्स ज्यादातर वीडियो देखते हैं। जियो पर हर रोज करीब एक साथ एक समय पर 3.6 मिलियन यानि 36 लाख लोग वीडियो स्ट्रीम करते हैं।

    दुनिया का अकेला एक्साबाइट नेटवर्क है जियो:

    दत्त ने बताया कि जियो दुनिया का अकेला एक्साबाइट नेटवर्क है। आपको बता दें कि एक्साबाइट नेटवर्क का मतलब वन क्विंटिलन बाइट है। अगर दुनियाभर की बात करें तो जियो डाटा ट्रैफिक के मामले में 15 फीसद का हिस्सेदार है। वहीं, अगर रैंकिंग की बात करें तो दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल डाटा नेटवर्क जियो है। इस मामले पर दी गई रैंकिंग में अमेरिका, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से आगे भारत नंबर 1 पर है। इससे साफ है कि जियो के बाजार में उतरने के बाद से 4जी क्रांति आ गई है।

    यह भी पढ़ें:

    जियो इफेक्ट: अब यह टेलिकॉम कंपनी लेकर आई 30 जीबी डाटा प्लान

    इन हाई एंड स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स और लुक हुआ लीक, देखें तस्वीरें

    यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या से मिलेगा निजात, इस हफ्ते जारी होंगे नए नियम