Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन हाई एंड स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स और लुक हुआ लीक, देखें तस्वीरें

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 05:41 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको स्मार्टफोन्स की लीक हुआ फोटोज और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं

    Hero Image
    इन हाई एंड स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स और लुक हुआ लीक, देखें तस्वीरें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आने वाले दिनों में स्मार्टफोन बाजार में कई हैंडसेट्स लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और तस्वीरें लीक होना आम बात है। इस पोस्ट में हम आपको तीन स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके फीचर्स और तस्वीरें लीक हुई हैं। इनमें सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, मोटो जी5एस प्लस और एप्पल आईफोन 8 शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी नोट 8:

    Ice Universe ने एक ट्वीट कर फोन के डिजाइन का खुलासा किया है। इसमें तीन तस्वीरें दी गई हैं जिसे नोट 8 बताया जा रहा है। इस फोन में गैलेक्सी एस8 जैसा ही हार्डवेयर दिया गया है। वहीं, इसकी खासियत इसका डिजाइन और नोट सीरीज में दिया जाने वाला एस पेन होगा। खबरों की मानें तो इस फोन को अगस्त के आखिरी में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें बेजल काफी कम होने की उम्मीद है। इसमें ड्यल कैमरा दिया जा सकता है।

    तस्वीर:

    मोटो जी5एस प्लस:

    इस फोन की कुछ तस्वीरें लीक की गई हैं जिसमें ड्यूल कैमरा दिए जाने की खुलासा हुआ है। मोटो जी5 प्लस की तुलना में इस फोन में कई बदलाव किए गए हैं। स्लैशलीक्स की तरफ से जो तस्वीरें लीक की गई हैं उनके मुताबिक, इसमें 13 मेगापिक्सल के डयूल रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। वहीं, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इन तस्वीरों में फोन का फ्रंट और बैक पैनल देखा जा सकता है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया होगा। यह फोन एंड्रायड नॉगट पर काम करेगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होने की उम्मीद है। वहीं, कुछ दिन पहले टिप्सटर एंद्री यातिम ने भी ट्विटर पर इस फोन के बारे में कुछ जानकारी दी थी। एंद्री यातिम के मुताबिक, इस फोन की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है।

    तस्वीर:

    फोटो साभार: स्लैशलीक्स

    आईफोन 8:

    रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें एप्पल आईफोन 8 का डिजाइन भी है, उससे यह पता लगता है कि आईफोन में किसी तरह के बेजेल्स नहीं होंगे। इसके बारे में पहले भी कहा गया था। एप्पल डिस्प्ले से पूरी तरह से बेजेल हटा देगा। इससे पहले KGI सिक्योरिटी के विशेषज्ञ ने कहा था कि आईफोन 8 में किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे हाई स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो उपलब्ध होगा। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। एप्पल डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरा और सेंसर के लिए थोड़ी जगह छोड़ेगा। इसी के साथ आईफोन 8 हॉरिजॉन्टल नहीं बल्कि वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा । एक रिपोर्ट के अनुसार डिजाइन में इस बदलाव का कारण AR में एंट्री करने के लिए किया जाएगा । रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि लाइटनिंग पोर्ट पहले जैसा ही रहेगा, पर हैडफोन जैक गायब ही रहेगी। फिलहाल, Kuo ने आईफोन 8 को लेकर अपनी 10 अनुमान पोस्ट किये हैं।

    तस्वीर:

    फोटो साभार: फोर्ब्स

    यह भी पढ़ें:

    यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या से मिलेगा निजात, इस हफ्ते जारी होंगे नए नियम

    ये हैं भारत में मौजूद साल 2017 के 6GB रैम वाले 5 स्मार्टफोन्स

    एप्पल आईफोन 8 का डिजाइन हुआ कन्फर्म, नए स्मार्टफोन के यह होंगे फीचर्स