Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल आईफोन 8 का डिजाइन हुआ कन्फर्म, नए स्मार्टफोन के यह होंगे फीचर्स

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 05:40 PM (IST)

    आने वाला आईफोन बाकि सभी मॉडल्स से काफी अलग होगा| आईफोन में किसी तरह के बेजेल्स नहीं होंगे

    Hero Image
    एप्पल आईफोन 8 का डिजाइन हुआ कन्फर्म, नए स्मार्टफोन के यह होंगे फीचर्स

    नई दिल्ली(जेएनएन)| एप्पल इस वर्ष आईफोन की 10वीं सालगिरह मनाने वाली है| इसलिए उम्मीद की जा रही है कि एप्पल के अपकमिंग स्मार्टफोन में इस साल कुछ खास पेश किया जाएगा| अब तक आईफोन 8 और आने वाले फीचर्स से सम्बंधित कई अफवाहें बाहर आ चुकी है| अब अंतरराष्ट्रीय मैगजीन फोर्ब्स ने आईफोन 8 के डिजाइन की कुछ पिक्चर्स रिलीज की हैं| इससे यह बेहतर अनुमान लगाया जा सकता है कि एप्पल का आने वाला फोन कैसा होगा| अभी के लिए इसकी लुक से यह लग रहा है कि आने वाला आईफोन बाकि सभी मॉडल्स से काफी अलग होगा|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा आईफोन 8 का डिजाइन:

    रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें एप्पल आईफोन 8 का डिजाइन भी है, उससे यह पता लगता है कि आईफोन में किसी तरह के बेजेल्स नहीं होंगे| इसके बारे में पहले भी कहा गया था| एप्पल डिस्प्ले से पूरी तरह से बेजेल हटा देगा| इससे पहले KGI सिक्योरिटी के विशेषज्ञ ने कहा था कि आईफोन 8 में किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे हाई स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो उपलब्ध होगा| एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इसमें 5.8 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा|

    source-forbes

    एप्पल डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरा और सेंसर के लिए थोड़ी जगह छोड़ेगा| इसी के साथ आईफोन 8 हॉरिजॉन्टल नहीं बल्कि वर्टीकल ड्यूल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा | एक रिपोर्ट के अनुसार डिजाइन में इस बदलाव का कारण AR में एंट्री करने के लिए किया जाएगा | रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि लाइटनिंग पोर्ट पहले जैसा ही रहेगा, पर हैडफोन जैक गायब ही रहेगी|  फिलहाल, Kuo ने आईफोन 8 को लेकर अपनी 10 अनुमान पोस्ट किये हैं|

    Kuo की रिपोर्ट, जिसे स्ट्रीट इनसाइडर वेबसाइट पर पोस्ट किया गया है, के अनुसार :

    - आईफोन 8 में डिस्प्ले स्क्रीन पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा| इसके पीछे का कारण यह है की OLED के लिए अलग पैनल और पिक्सल डिजाइन की आवश्यकता है|

    - एक नई लीक के अनुसार, एप्पल आईफोन के तीन नए वैरिएंट लेकर आएगा| बेजेल-लेस OLED के आधार पर 5.2 इंच या 5.8 इंच, LCD डिस्प्ले मॉडल्स के साथ 4.7 या 5.5 इंच|

    यह भी पढ़ें:

    ये हैं जून महीने में सबसे ज्यादा सर्च किए गए 9 स्मार्टफोन्स की लिस्ट

    16 कैमरों से लैस यह डिवाइस देती है DSLR जैसी क्वालिटी, जानें क्या है खास

    मात्र 999 रुपये में ये स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका, कई अन्य आकर्षक ऑफर उपलब्ध