Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो इफेक्ट: अब यह टेलिकॉम कंपनी लेकर आई 30 जीबी डाटा प्लान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jul 2017 05:41 PM (IST)

    रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरसेल ने एक नया प्लान पेश किया है

    Hero Image
    जियो इफेक्ट: अब यह टेलिकॉम कंपनी लेकर आई 30 जीबी डाटा प्लान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले ना धन धना धन ऑफर पेश किया था। इसके बाद से ही टेलिकॉम बाजार में प्राइस वार छिड़ गई है। भारती एयरेटल, आइडिया और बीएसएनएल के बाद अब एयरसेल ने 333 रुपये का एक नया प्लान पेश किया है। इसके तहत 2जी, 3जी और 4जी हैंडसेट यूजर्स को इंटरनेट डाटा दिया जाएगा। तो चलिए आपको इस प्लान के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है प्लान?

    इस प्लान की वैधता 30 दिन की है। इसके तहत यूजर्स को 30 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसमें किसी तरह की कोई डेली लिमिट नहीं होगी। यह प्लान 2जी, 3जी और 4जी हैंडसेट यूजर्स के लिए है लेकिन इसमें यूजर्स को 3जी स्पीड पर ही डाटा दिया जाएगा। यह ऑफर फिलहाल कर्नाटक के लिए ही लॉन्च किया गया है। यूजर्स इसे ई-रिचार्ज या USSD कॉल के जरिए एक्टिवेट कर सकते हैं। USSD कॉल के जरिए एक्टिवेट करने के लिए यूजर को 121333# डायल करना होगा।

    टेलिनॉर ने भी लॉन्च किया था नया प्लान:

    कंपनी ने 116 और 146 रुपये वाले दो प्लान लॉन्च किए हैं। 116 रुपये वाले प्लान के तहत यूजर्स को टेलीनॉर से टेलीनॉर पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही 28 जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। यानि यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा की लिमिट दी जाएगी। वहीं, 146 रुपये वाले प्लान के तहत भी यूजर्स को 28 दिनों के लिए 28 जीबी डाटा और टेलीनॉर से टेलीनॉर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। इसके अलावा दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए यूजर्स को 400 मिनट आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा के लिए और 300 मिनट बिहार-झारखंड, यूपी ईस्ट और यूपी वेस्ट के लिए दिए जाएंगे। आपको बात दें कि दोनों प्लान में फ्री एसएमएस रोमिंग की सुविधा नहीं दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    ई कॉमर्स कंपनियां लैपटॉप पर दे रही 1 लाख से भी ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट

    मोटो ई4 प्लस के बिके 1 लाख हैंडसेट, हॉनर 8 प्रो व वनप्लस 5 को भी मिला अच्छा रिस्पॉन्स

    इन हाई एंड स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन्स और लुक हुआ लीक, देखें तस्वीरें