Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 7 मामलों में एप्पल पर भारी पड़ते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Sep 2017 12:31 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे फीचर्स और कामों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एप्पल, एंड्रॉयड से काफी पीछे हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    इन 7 मामलों में एप्पल पर भारी पड़ते हैं एंड्रॉयड स्मार्टफोन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एप्पल ने बेहतर टेक्नोलॉजी, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ iPhone 8 लॉन्च किया है। इसमें कई तरह के एडवांस फीचर पेश किए गए हैं। आईफोन को एंड्रॉयड की तुलना में ज्यादा सिक्योर भी माना जाता है। हालांकि, बिक्री के मामले में यह एंड्रॉयड से काफी पीछे है। ऐसा इसलिए क्योंकि आईफोन की कीमत बहुत ज्यादा है जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता है। लेकिन केवल कीमत ही बिक्री कम होने का कारण नहीं है। आईफोन के ऐसे कई फीचर्स हैं जो यूजर्स को एंड्रॉयड में काफी समय से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही आईफोन में कई ऐसी बातें भी हैं जो लोगों को काफी परेशानी में डाल देती हैं। ऐसे में कई यूजर्स को ज्यादा पैसे देकर आईफोन खरीदना पैसों की बर्बादी करना लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी केबल से चार्ज होना:

    आईफोन किसी भी अन्य केबल से चार्ज नहीं होता है। इसके लिए कंपनी का ओरिजनल चार्जर ही इस्तेमाल किया जाता है। आईफोन का यूएसबी कनेक्टर एंड्रॉयड से बिल्कुल अलग है। वहीं, अगर एंड्रॉयड की बात करें तो यह किसी भी कॉमन केबल से चार्ज किया जा सकता है।

    ड्यूल सिम सपोर्ट:

    आईफोन में केवल एक सिम ही काम करती है। ऐसे में अगर यूजर दो सिम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें आईफोन के अलावा भी दूसरा फोन खरीदना होगा। जबकि एंड्रॉयड में ड्यूल सिम के अलावा तीन सिम वाले फोन भी उपलब्ध हैं।

    एंड्रॉयड प्रोफाइल न होना:

    आईफोन एप्पल के iOS पर काम करता है। इसका अपना प्ले स्टोर है। आपको बता दें कि कई ऐसी एप्स या गेम्स हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर तो उपलब्ध हैं लेकिन एप स्टोर पर नहीं दी जाती हैं। ऐसे में इस सेगमेंट में भी एंड्रॉयड बाजी मार रहा है।

    मैमोरी:

    किसी भी स्मार्टफोन यूजर के लिए मैमोरी काफी अहम होती है। लेकिन आईफोन यूजर्स को कम मैमोरी में ही संतुष्टि करनी पड़ती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ज्यादा मैमोरी वाला फोन चाहिए तो यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। आईफोन की लिमिटेशन 256 जीबी तक है। साथ ही इसमें मैमोरी कार्ड का विकल्प भी मौजूद नहीं है। जबकि एंड्रॉयड में मैमोरी स्लॉट के साथ-साथ एसडी कार्ड का विकल्प भी दिया जाता है।

    वायरलेस चार्जिंग:

    आईफोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर को इस बार पेश किया गया है। जबकि एंड्रॉयड में यह फीचर इससे पहले ही आ चुका है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस6 में यह फीचर दिया जा चुका है।

    Widget कस्टमाइज:

    अगर एंड्रॉयड यूजर चाहें तो फोन की स्क्रीन पर विजेट को कस्टमाइज कर सकते हैं। यानी स्क्रीन पर किस एप को कहां रखना है, ये वो खुद से तय कर सकता है। जबकि आईफोन यूजर के पास ऐसा कोई विकल्प नहीं है।

    कॉल रिकॉर्डिंग:

    आईफोन में अभी तक कॉल रिकॉर्डिंग फीचर नहीं दिया गया है। वहीं, इसके आने के भी कोई संकेत अभी तक नहीं मिले हैं। लेकिन एंड्रॉयड में यह फीचर काफी पहले से मौजूद है। ऐसे में देखा जाए तो इस सेगमेंट में भी एप्पल, एंड्रॉयड से काफी पीछे रह जाता है। 

    यह भी पढ़ें:

    Unwanted कॉल्स से हैं परेशान तो ट्राई को दें सुझाव

    अमेजन और फ्लिपकार्ट आयोजित करेंगे फेस्टिव सेल, मिलेंगे कई आकर्षक ऑफर

    एप्पल के नए प्रोडक्ट्स नहीं है बजट में तो ये iPhone होने वाले हैं बहुत सस्ते