Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल के नए प्रोडक्ट्स नहीं है बजट में तो ये iPhone होने वाले हैं बहुत सस्ते

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Fri, 15 Sep 2017 08:04 AM (IST)

    एप्पल जल्द ही आईफोन के पुराने वैरिएंट्स की कीमत को घटा सकती है। जानें किस फोन की घट सकती है कितनी कीमत ...और पढ़ें

    Hero Image
    एप्पल के नए प्रोडक्ट्स नहीं है बजट में तो ये iPhone होने वाले हैं बहुत सस्ते

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इन दिनों एप्पल के लॉन्च हुए नए आईफोन X, आईफोन 8 और 8 प्लस की खबरें ही सभी को आकर्षित कर रही हैं। भारत में ये फोन्स अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक कीमत में लॉन्च हुए हैं। ऐसे में कई उपभोक्ता एप्पल फोन की कीमत को सुन के निराश हैं। लेकिन जो यूजर्स अपने फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं। उनके लिए हम एक अच्छी खबर लाए हैं। अब भारत में ही एप्पल के लॉन्च हुए फोन की कीमत तो सस्ती नहीं हो सकती। लेकिन एप्पल की पुरानी जनरेशन के फोन्स की कीमत जरुर घट सकती है। ऐसा पहले भी कई बार हुआ है। हम आपको बताने वाले हैं की एप्पल के किस फोन की कीमत कितनी घट सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन 7:

    आईफोन 7 के 32GB के शुरुआती वैरिएंट की कीमत फिलहाल 56,200 रुपये है। खबरों के अनुसार इस फोन की कीमत में 7,200 रुपये तक की कटौती की जा सकती है। इसके बाद इसे 49,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन का 128GB वैरिएंट 65,200 रुपये का है, जिसकी कीमत कटौती के बाद 58,000 रुपये हो जाएगी।

    आईफोन 7 प्लस:

    आईफोन 7 प्लस के 32GB के शुरुआती वैरिएंट की कीमत फिलहाल 67,300 रुपये है। खबरों के अनुसार इस फोन की कीमत में 8,300 रुपये तक की कटौती की जा सकती है। इसके बाद इसे 59,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन का 128GB वैरिएंट 76,200 रुपये का है, जिसकी कीमत 8,200 रुपये की कटौती के बाद 68,000 रुपये हो जाएगी।

    आईफोन 6:

    आईफोन 6S के 32GB के शुरुआती वैरिएंट की कीमत फिलहाल 46,900 रुपये है। खबरों के अनुसार इस फोन की कीमत में 6,900 रुपये तक की कटौती की जा सकती है। इसके बाद इसे 40,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन का 128GB वैरिएंट 55,900 रुपये का है, जिसकी कीमत कटौती के बाद 49,000 रुपये हो जाएगी।

    आईफोन 6S प्लस:

    आईफोन 6S प्लस के 32GB के शुरुआती वैरिएंट की कीमत फिलहाल 56,100 रुपये है। खबरों के अनुसार इस फोन की कीमत में 7,100 रुपये तक की कटौती की जा सकती है। इसके बाद इसे 49,000 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन का 128GB वैरिएंट 65,000 रुपये का है, जिसकी कीमत 7000 रुपये की कटौती के बाद 58,000 रुपये हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें:

    कम कीमत में लेना है लैपटॉप इन 6 बजट ऑप्शन्स पर डालें एक नजर

    क्या होती है इलैक्ट्रॉनिक सिम, जानिए विस्तार से

    iPhone X की टेक्नोलॉजी को समझने के लिए फिर सीखना होगा फोन का इस्तेमाल