Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिखने में खराब है iPhone बैटरी केस...

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 11 Dec 2015 04:14 PM (IST)

    iPhone 6S और 6S Plus के लिए एपल का ब्रांडेड iPhone बैटरी केस के बारे में कहा जाता है कि यह फोन की बैटरी लाइफ को दोगुनी कर देता है लेकिन इसमें एक नुक् ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। iPhone 6S और 6S Plus के लिए एपल का ब्रांडेड iPhone बैटरी केस के बारे में कहा जाता है कि यह फोन की बैटरी लाइफ को दोगुनी कर देता है लेकिन इसमें एक नुक्श भी है। एपल के CEO टिम कुक ने इस बारे में कहा iPhone बैटरी केस के पीछे एक कूबड़ (hump) सा डिजायन है जो इसे कूबड़(hump) जैसा फीचर दे रहा है और इसलिए कंपनी नहीं चाहती कि इसका उपयोग करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर iPhone के स्मार्ट बैटरी केस को ऐसा लुक क्यों दिया गया? इसके जवाब में कु क ने कहा, ‘मैं इसे 'the hump' का नाम नहीं दे रहा हूं। यदि आप प्रतिदिन अपना फोन चार्ज करते हैं, तो संभवत: आपको इसकी जरूरत नहीं। लेकिन यदि आप किसी ट्रिप के लिए जा रहे हैं तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी।‘

    iPhone बैटरी केस को हर वक्त फोन में लिपटे रहना जरूरी नहीं। अनुभवों के आधार पर नये iPhones में बैटरी लाइफ इतनी प्रभावी नहीं है, संभवत: इसलिए एपल ने अपना बैटरी केस बनाया। iPhone स्मार्ट बैटरी केस की कीमत 99 डॉलर यानि 6,600 रुपये है। एपल की ओर से आने वाला ऐसा पहला प्रोडक्ट है।

    भारत में रिलायंस नेटवर्क पर उपलब्ध हुआ Free Basics एप: जुकरबर्ग