Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर के बजाय मोबाइल पर ज्यादा इस्तेमाल होता है इंटरनेट- रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 06:00 PM (IST)

    हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंप्यूटर से ज्यादा इंटरनेट मोबाइल पर इस्तेमाल किया जाता है। स्टैट काउंटर नाम की एक इंटरनेट मॉनिटरिंग साइट ने एक अध्ययन किया है

    नई दिल्ली। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंप्यूटर से ज्यादा इंटरनेट मोबाइल पर इस्तेमाल किया जाता है। स्टैट काउंटर नाम की एक इंटरनेट मॉनिटरिंग साइट ने एक अध्ययन किया है जिसमें बताया गया है कि लगभग 51.2 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल मोबाइल के जरिए करते हैं। तो वहीं, कंप्यूटर के जरिए 48.7 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। स्टैट काउंटर की मानें तो ऐसे रिजल्ट पहली बार देखने को मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल होना काफी अच्छी खबर मानी जा रही है। खासतौर से उन इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों के लिए जिन्होंने अभी तक मोबाइल की तरफ ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों को अब मोबाइल तरफ भी रुख करना चाहिए। भारत एक विकासशील देश है और यहां मोबाइल से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। ये खबर काफी सकारात्मक साबित हो रही है।

    रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अमेरिका, यूके और इजराइल जैसे देशों में लोग मोबाइल से ज्यादा कंप्यूटर पर इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। यही नहीं, कुछ महीने पहले ही गूगल ने एक खुलासा किया था कि कंप्यूटर के मुकाबले सबसे ज्यादा सर्च मोबाइल के जरिए ही होता है।

    यह भी पढ़े,

    आईफोन के लिए पार की सारी हदें, कोई बना विक्की डोनर तो किसी ने बनाए 20 बॉयफ्रेंड

    फ्लिपकार्ट दे रहा आईफोन 6 बेहद सस्ते में, 25000 रुपये तक के डिस्काउंट के बाद खरीदें 11990 रुपये में

    एमआई नोट 2 मात्र 50 सेकेंड में हो गया आउट ऑफ स्टॉक