कंप्यूटर के बजाय मोबाइल पर ज्यादा इस्तेमाल होता है इंटरनेट- रिपोर्ट
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंप्यूटर से ज्यादा इंटरनेट मोबाइल पर इस्तेमाल किया जाता है। स्टैट काउंटर नाम की एक इंटरनेट मॉनिटरिंग साइट ने एक अध्ययन किया है
नई दिल्ली। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंप्यूटर से ज्यादा इंटरनेट मोबाइल पर इस्तेमाल किया जाता है। स्टैट काउंटर नाम की एक इंटरनेट मॉनिटरिंग साइट ने एक अध्ययन किया है जिसमें बताया गया है कि लगभग 51.2 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल मोबाइल के जरिए करते हैं। तो वहीं, कंप्यूटर के जरिए 48.7 प्रतिशत लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। स्टैट काउंटर की मानें तो ऐसे रिजल्ट पहली बार देखने को मिले हैं।
कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल पर इंटरनेट का इस्तेमाल होना काफी अच्छी खबर मानी जा रही है। खासतौर से उन इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों के लिए जिन्होंने अभी तक मोबाइल की तरफ ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में इंटरनेट प्रोवाइडर कंपनियों को अब मोबाइल तरफ भी रुख करना चाहिए। भारत एक विकासशील देश है और यहां मोबाइल से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है। ये खबर काफी सकारात्मक साबित हो रही है।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अमेरिका, यूके और इजराइल जैसे देशों में लोग मोबाइल से ज्यादा कंप्यूटर पर इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं। यही नहीं, कुछ महीने पहले ही गूगल ने एक खुलासा किया था कि कंप्यूटर के मुकाबले सबसे ज्यादा सर्च मोबाइल के जरिए ही होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।