Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमआई नोट 2 मात्र 50 सेकेंड में हो गया आउट ऑफ स्टॉक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 01:00 PM (IST)

    स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ दिन पहले ही अपना नया स्मार्टफोन एमआई नोट 2 लांच किया है। पहली बिक्री के दौरान महज 50 सेकेंड में ही ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने कुछ दिन पहले ही अपना नया स्मार्टफोन एमआई नोट 2 लांच किया है। इस फोन को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। पहली बिक्री के दौरान महज 50 सेकेंड में ही ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। ये फोन फिलहाल चीन में ही लांच किया गया है। भारतीय मार्केट और दूसरे देशों में ये कब लांच किया जाएगा इसका जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। लेकिन इसे मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया के चलते उम्मीद लगाई जा सकती है कि कंपनी इसे जल्द ही अन्य देशों में भी पेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी मी नोट 2 के फीचर्स:

    इस फोन को तीन वेरिएंट में लांच किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज का है जिसकी कीमत 2,799 चीनी युआन है। दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का है जिसकी कीमत 3,299 चीनी युआन है। तो वहीं, तीसरा वेरिएंट एक ग्लोबल एडिशन है जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 3,499 चीनी युआन है। ग्लोबल एडिशन वेरिएंट करीब 37 एलटीई बैंड को सपोर्ट करता है।

    ये फोन ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। एलूमिनियम बॉडी से बने इस फोन में 5.7 इंच का एमोलेड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 2.35 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4070 एमएएच की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 22.56 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा सोनी आईएमएक्स318 एक्समोर आरएस सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और ईआईएस से लैस है। वहीं, फ्रंट कैमरा आईएमएक्स268 एक्समॉर आरएस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है।

    यह भी पढ़े,

    कॉल ड्रॉप की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, पूरे देश में लगेंगे इस कंपनी के 45000 मोबाइल टॉवर्स

    एप्पल घटा सकता है अपने इस प्रोडेक्ट की कीमत, जानें कब और कितनी

    रिलायंस जिओ के बाद ये कंपनी देगी पूरे देश में 4जी सर्विस