Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉल ड्रॉप की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, पूरे देश में लगेंगे इस कंपनी के 45000 मोबाइल टॉवर्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 11:00 AM (IST)

    रिलायंस जिओ को खराब नेटवर्क की दिक्कतों और शिकायतों का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते कंपनी ने अपना नया प्लान पेश किया है

    नई दिल्ली। रिलायंस जिओ को खराब नेटवर्क की दिक्कतों और शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते कंपनी ने अपना नया प्लान पेश किया है। रिलायंस ने एलान किया है कि वो अपना नेटवर्क मजबूत करने के लिए 6 महीने के अंदर पूरे देश में 45,000 मोबाइल टावर लगाएगी। प्राप्त खबरों की मानें तो इस फैसले का एलान टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा के साथ हुई मीटिंग में रिलायंस जिओ कंपनी ने किया है। रिलांयस जिओ की मानें तो आने वाले 4 सालों में कंपनी एक लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी। देशभर में नए टावर लगाना इसी निवेश का एक हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां-कहां लगेंगे टावर?

    कंपनी ने कहा है कि उसने पहले भी 1.5 लाख करोड़ रुपये इंवेस्ट किए थे जिससे पूरे देश में लाखों बेस स्टेशन बनाए गए थे। इसके साथ ही जो इनवेस्टमेंट किया जाएगा उनसे 18,000 से ज्यादा शहरों और 2 लाख गांवों को कवर किया जाएगा। जिओ कंपनी यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन देश की दूसरी टेलिकॉम कंपनियां जैसे एयरेटल, वोडाफोन और आईडिया इंटरकनेक्शन प्वाइंट देने में परेशानी खड़ी कर रहे हैं। इसी के चलते ही कॉल ड्रॉप की समस्या हो रही है।

    एयरटेल ने दी जिओ को सलाह:

    वहीं, एयरटेल ने जिओ को जल्दबाजी में कुछ न करने की सलाह दी है। एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने रिलायंस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रिलायंस जिओ कब तक यूजर्स को फ्री सर्विस देगा। एयरटेल पर खुद पर लगे जुर्माने को भी गलत बताया है। कंपनी ने कहा है कि वो इस मामले पर ट्राई और टेलिकॉम विभाग से बात करेगें। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि जिओ फिलहाल फ्री सर्विस दे रहा है। लेकिन एक समय इसकी कीमत वसूली जाएगी क्योंकि हमेशा फ्री सर्विस नहीं दी जा सकती है।

    यह भी पढ़े,

    एप्पल घटा सकता है अपने इस प्रोडेक्ट की कीमत, जानें कब और कितनी

    रिलायंस जिओ के बाद ये कंपनी देगी पूरे देश में 4जी सर्विस

    जानिए रिलायंस जिओ का पूरा सच, होम डिलीवरी के झांसे में न आए