कॉल ड्रॉप की परेशानी से मिलेगा छुटकारा, पूरे देश में लगेंगे इस कंपनी के 45000 मोबाइल टॉवर्स
रिलायंस जिओ को खराब नेटवर्क की दिक्कतों और शिकायतों का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते कंपनी ने अपना नया प्लान पेश किया है
नई दिल्ली। रिलायंस जिओ को खराब नेटवर्क की दिक्कतों और शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते कंपनी ने अपना नया प्लान पेश किया है। रिलायंस ने एलान किया है कि वो अपना नेटवर्क मजबूत करने के लिए 6 महीने के अंदर पूरे देश में 45,000 मोबाइल टावर लगाएगी। प्राप्त खबरों की मानें तो इस फैसले का एलान टेलिकॉम मिनिस्टर मनोज सिन्हा के साथ हुई मीटिंग में रिलायंस जिओ कंपनी ने किया है। रिलांयस जिओ की मानें तो आने वाले 4 सालों में कंपनी एक लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी। देशभर में नए टावर लगाना इसी निवेश का एक हिस्सा है।
कहां-कहां लगेंगे टावर?
कंपनी ने कहा है कि उसने पहले भी 1.5 लाख करोड़ रुपये इंवेस्ट किए थे जिससे पूरे देश में लाखों बेस स्टेशन बनाए गए थे। इसके साथ ही जो इनवेस्टमेंट किया जाएगा उनसे 18,000 से ज्यादा शहरों और 2 लाख गांवों को कवर किया जाएगा। जिओ कंपनी यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। लेकिन देश की दूसरी टेलिकॉम कंपनियां जैसे एयरेटल, वोडाफोन और आईडिया इंटरकनेक्शन प्वाइंट देने में परेशानी खड़ी कर रहे हैं। इसी के चलते ही कॉल ड्रॉप की समस्या हो रही है।
एयरटेल ने दी जिओ को सलाह:
वहीं, एयरटेल ने जिओ को जल्दबाजी में कुछ न करने की सलाह दी है। एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने रिलायंस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रिलायंस जिओ कब तक यूजर्स को फ्री सर्विस देगा। एयरटेल पर खुद पर लगे जुर्माने को भी गलत बताया है। कंपनी ने कहा है कि वो इस मामले पर ट्राई और टेलिकॉम विभाग से बात करेगें। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी कहा कि जिओ फिलहाल फ्री सर्विस दे रहा है। लेकिन एक समय इसकी कीमत वसूली जाएगी क्योंकि हमेशा फ्री सर्विस नहीं दी जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।