Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 95.83 करोड़ हुई मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या, जानें कौन सी कंपनी रही टॉप पर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 10:07 AM (IST)

    भारती एयरटेल सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स के मामले में टॉप पर रहा है। यह बात COAI द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में सामने आई है

    Hero Image
    भारत में 95.83 करोड़ हुई मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या, जानें कौन सी कंपनी रही टॉप पर

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। सेल्यूलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने अक्टूबर 2017 के टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स के आंकड़ें जारी किए हैं। इसके मुताबिक मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या 953.80 मिलियन हो गई है जिसमें 3.1 मिलियन नए यूजर्स शामिल हैं। इसमें TRAI द्वारा दिए गए रिलायंस जियो और एमटीएनएल का अगस्त 2017 का डाटा भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले स्थान पर रहा एयरटेल:

    देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल 29.90 फीसद मार्किट शेयर क साथ पहले स्थान पर है। एयरटेल ने अक्टूबर महीने में 3.15 मिलियन सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ा है। एयरटेल ने नए यूजर्स को मिलाकर 285.20 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा छू लिया है। अगर वोडाफोन इंडिया की बात करें तो इसके पास 21.84 फीसद मार्किट शेयर है। कंपनी ने अक्टूबर महीने में 0.88 मिलियन नए यूजर्स को जोड़ा है जिसके बाद कंपनी के 208.32 मिलियन सब्स्क्राइबर्स हो गए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर आइडिया सेल्यूलर है। अक्टूबर महीने में कंपनी का मार्किट शेयर 20.01 फीसद था। कंपनी ने 190.87 मिलिन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा छुआ है जिसमें 0.17 मिलियन नए सब्स्क्राइबर्स हैं।

    चौथे स्थान पर रहा रिलायंस जियो:

    रिलायंस जियो 13.91 फीसद मार्किट शेयर (132.68 मिलियन सब्स्क्राइबर्स) के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, एयरसेल 9.25 फीसद शेयर (88.25 मिलियन सब्स्क्राइबर्स) के साथ पांचवे स्थान पर है। अक्टूबर महीने में एयरसेल के 0.01 मिलियन सब्सक्राइबर्स ने दूसरे नेटवर्क में स्विच किया है। टेलिनॉर कंपनी 4.7 फीसद मार्किट शेयर के साथ छठे स्थान पर है। इसके कुल मिलाकर 44.87 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। 4.14 मिलियन सब्सक्राइबर्स ने कंपनी का साथ छोड़ा है। अगर सांतवे स्थान की बात करें तो इस स्थान पर 3.61 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एमटीएनएल है।

    यह भी पढ़ें:

    ऑगमेंटेड रिएलिटी का करना चाहते हैं अनुभव तो खेलिए ये 5 फ्री गेम्स

    37000 रु में आइफोन 7 Vs 33000 रु में वनप्लस 5T: कौन सा फोन खरीदना होगा बेहतर

    प्राइस वॉर: जियो को टक्कर देने यह कंपनी लाई 20 रुपये में 1 जीबी डाटा प्लान