Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    37000 में आइफोन-7 और 33000 में वनप्लस 5T: जाने कौन ज्यादा बेहतर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 10:52 AM (IST)

    आइफोन का लोगों में लगा ही क्रेज है। ऐसे में हाल ही में लॉन्च हुए वनप्लस 5T और आइफोन 7 में से कौन-सा फोन लेना फायदे का सौदा होगा? जानें यहां

    Hero Image
    37000 में आइफोन-7 और 33000 में वनप्लस 5T: जाने कौन ज्यादा बेहतर

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आइफोन 7 के 32GB वैरिएंट को 2016 में 60000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब आइफोन 7 की कीमत कम होकर 37,364 (कैशबैक के बाद) रुपये रह गई है। अगर आप इस साल लेटेस्ट आइफोन पर पैसे खर्च करना नहीं चाहते तो आइफोन 7 अभी भी खरीदने के लिए बेहतर विकल्प है। इसी के साथ वनप्लस ने अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5T को लॉन्च किया है। अगर आप 40,000 रुपए के अंदर फोन लेने की सोच रहे हैं तो यह फोन भी अच्छा विकल्प हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    आइफोन 7 रोज गोल्ड, गोल्ड, सिल्वर, ब्लैक और जेट ब्लैक कलर में उपलब्ध है। वनप्लस 5T 64GB वैरिएंट की भारत में 32,999 रुपये और 128GB वैरिएंट की 37,999 रुपये कीमत है। यह स्मार्टफोन दो वैरिएंट 6GB रैम/64GB स्टोरेज और 8GB रैम/128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। स्मार्टफोन में कोई माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है। इसकी स्टोरेज को एक्सपैंड भी नहीं किया जा सकता।


    रीसेल वैल्यू

    • एप्पल हर वर्ष नया आइफोन लॉन्च करता है। इस वर्ष एप्पल ने आइफोन 8, 8 प्लस और आइफोन 10 लॉन्च किया है। इससे आइफोन 7 की वैल्यू कम हो गई है। वहीं, वनप्लस दो वर्षों में एक बार फोन लॉन्च करता है। इसी के साथ वनप्लस 5T को हाल ही में लॉन्च किया गया है।
    • पिछले वर्ष वनप्लस 3T के 64 जीबी वैरिएंट को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। 11 महीने बाद इस फोन की कीमत मात्र 4000 रुपये गिरी। वहीं, आइफोन 7 के 32GB वैरिएंट को 60,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। 11 महीने बाद इसकी कीमत 15000 रुपये गिर गई। इस तरह से वनप्लस की तुलना में आइफोन की कीमतों में अधिक गिरावट आती है।
    • अगर आप 6 महीने पुराना वनप्लस 5 (64GB) बिल और चार्जर के साथ बेचने जाएंगे तो आपको 20000 रुपये तक की कीमत मिल जाएगी। वहीं, अगर आप 6 महीने पुराना आइफोन 7 (32GB) बिल और चार्जर के साथ बेचने जाएंगे तो आपको 26000 रुपये तक मिल सकते हैं।

    दोनों फोन्स की स्पेसिफिकेशन्स:

    वनप्लस 5T
    स्पेसिफिकेशन: OnePlus 5T एंड्रॉयड 7.1.1 Nougat पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। इस डुअल सिम फोन में फेस अनलॉक का नया फीचर जोड़ा गया है, जो कि फिलहाल OnePlus 5 में मौजूद नहीं है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही यह फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प में उपलब्ध होगा।

    कैमरा: वहीं अगर कैमरे की बात करें तो वनप्लस के इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, लेकिन यह वनप्लस 5 के मुकाबले काफी बेहतर है। इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/1.7 है। इतना ही नहीं वनप्लस के इस नए मॉडल में डुअल एलईडी फ्लैश भी दिया गया है।

    आइफोन 7
    क्या है इस फोन की यूएसपी

    • आईफोन 7 का कैमरा वाकई काबिलेतारीफ है। लो लाइट में भी फोन बढ़िया पिक्चर क्वालिटी देने का दम-खम रखता है। अगर आप इस फोन के कैमरा को मैन्युअल पर न भी चलाएं तो भी ये अपने-आप ही कई जगह फोटो करेक्शन कर लेता है। अगर आप फोन को उसके कैमरे को देखकर लेते हैं तो आईफोन 7 से आप खुश होने वाले हैं।
    • कंपनी अपने इस नए फोन में एक और खूबी लेकर आयी है - वॉटर रेसिस्टेंट। इस समय में जहां लोग वाशरूम में भी अपना फोन नहीं छोड़ते ये आईफोन की बड़ी खूबी कही जा सकती है। पूल पार्टीज, वॉटर स्पोर्ट्स, स्विमिंग आदि कहीं भी बिना किसी डर के फोन को इस्तेमाल किया जा सकता है।
    • किसी भी ऐसे फोन की जिसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी न हो, की सबसे बड़ी दिक्कत स्टोरेज कैपेसिटी होती है। इस क्षेत्र में कंपनी ने अपना 16 जीबी वैरिएंट बंद कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन की इंटरनल कैपेसिटी डबल कर दी है।
    • होम बटन: इनका होम बटन एप्पल मैकबुक के ट्रैकपैड जैसा बनाया गया है।
    • हैडफोन जैक: सबसे बड़ा बदलाव एप्पल ने हैडफोन जैक में किया है। कंपनी इन दोनों फोन्स में से हैडफोन जैक को हटा दिया है। iPhone 7 और iPhone 7 plus के साथ लाइटनिंग इयरपोड्स यानि वायरलैस इयरफोन्स दिए गए हैं। इसके साथ ही iPhone 7 में पहली बार स्टीरियो स्पीकर की सुविधा भी दी गई है।

     यह भी पढ़ें:

    उबर ने वेब वर्जन समेत भारत में लॉन्च की तीन नए फीचर्स

    व्हाट्सएप लेकर आने वाला है नया फीचर, वॉयस से वीडियो कॉल्स में कर पाएंगे स्विच

    यूट्यूब ने यूजर्स का अनुभव दोगुना करने के लिए जारी किया Pinch to Zoom फीचर