Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑगमेंटेड रिएलिटी का करना चाहते हैं अनुभव तो खेलिए ये 5 फ्री गेम्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 08:27 AM (IST)

    इस खबर में हम आपको कुछ ऑगमेंटेड रिएलिटी गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आईओएस और एंड्रॉयड पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं

    ऑगमेंटेड रिएलिटी का करना चाहते हैं अनुभव तो खेलिए ये 5 फ्री गेम्स

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ऑगमेंटेड रिएलिटी के बारे में कई यूजर्स ने सुना होगा। यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो रियल-लाइफ इमेजेज के ऊपर वर्चुअल इमेजेज का इस्तेमाल करने के लिए फोन, टैबलेट या किसी सॉफ्टवेयर का प्रयोग करती है। इसका सबसे आसान उदाहरण पोकेमोन गो है। इसमें यूजर्स अपनी रियल-लाइफ एनवायरनमेंट में अपने फोन के जरिये पोकेमोन को देख पाते हैं। पिछले वर्ष ऑगमेंटेड रिएलिटी गेम पोकेमोन गो यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। हालांकि, इसके अलावा भी कई एप्स हैं जो ऑगमेंटेंड रिएलिटी का अनुभव देती हैं। इस खबर में हम आपको कुछ ऐसी ही एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लिस्ट में हमने पोकेमोन गो को भी शामिल किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ingress:

    यह एप एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध है। यह भी एक फ्री एप है। इस गेम में एक साइंस फिक्शन थ्रिलर कहानी बनाई गई है जिसमें कई प्लेयर्स एक सीक्रेट सोसाइटी में ज्वॉइन करते हैं और दुनियाभर में लीक हो रहे एग्जॉटिक मामलों के खिलाफ लड़ते हैं। यह मल्टीप्लेयर ऑगमेंटेड रिएलिटी गेम है। मोबाइल का इस्तेमाल कर यूजर्स रियल वर्ल्ड में ट्रैवल कर पाएंगे।

    Pokémon Go:

    यह एप एंड्रॉयड और आईओएस पर उपलब्ध है। यह एक फ्री एप है। इस एप में यूजर्स को एक-जगह से दूसरी जगह जाकर पोकेमोन पकड़ने होते हैं। यूजर्स को निंटेंडो फ्रैंचाइजी में से पोकेमोन जमा करने होते हैं। इस एप में मैप और व्यूफाइंडर दिया गया है जिससे यूजर्स को पोकेमोन को पकड़ने और उन्हें ढूंढने में मदद मिलती है।

    Stack AR:

    यह एप आईओएस पर फ्री में उपलब्ध है। यह रियल लाइफ वातावरण में AR गेमिंग का एक आसान और बेहतर अनुभव देता है। यह गेम Ketchapp के पुराने स्टैक गेम का नया AR वर्जन है। इसमें कई नए डायमेंशन जोड़े गए हैं।

    World Brush:

    यह एप आईओएस पर फ्री में उपलब्ध है। यह एप यूजर्स को रियल वर्ल्ड पर पेंट करने और कुछ भी बनाने की अनुमती देती है। इसमें कई तरह के वर्चुएल ब्रशेज दिए गए हैं। जब आपकी पेंटिंग पूरी हो जाएगी तो वह आपके जीपीएस लोकेशन में सेव कर दी जाएगी जिससे आपके नजदीकी World Brush यूजर्स भी उसे देख पाएं।

    Holo:

    यह एप एंड्रॉयड और आईओएस पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इसमें कई होलोग्राफिक मॉडल्स दिए गए हैं जो फोटोज और वीडियोज में इंसर्ट किए जा सकते हैं। एक समय पर आप एक ही होलोग्राम इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही इसमें आप फोटोज और वीडियोज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर भी कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    उबर ने वेब वर्जन समेत भारत में लॉन्च की तीन नए फीचर्स

    व्हाट्सएप लेकर आने वाला है नया फीचर, वॉयस से वीडियो कॉल्स में कर पाएंगे स्विच

    यूट्यूब ने यूजर्स का अनुभव दोगुना करने के लिए जारी किया Pinch to Zoom फीचर