भारत के पास सितंबर महीने में होगी अपनी मोबाइल कांग्रेस
भारत दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों तक पहुंच बनाने के लिए सितंबर महीने में पहली मोबाइल कांग्रेस का आयोजन करेगा
नई दिल्ली। भारत आगामी सितंबर महीने में पहली मोबाइल कांग्रेस का आयोजन करेगा। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य दक्षिण पूर्व एशियाई बाजारों तक पहुंच बनाना है। यह जानकारी सीओएआई (COAI) ने दी है। सीओएआई (COAI) के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने बताया, “बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस होती है। एक संस्करण शंघाई में होता है। दक्षिण पूर्व एशिया के लिए कुछ नहीं है। भारत दूरसंचार क्षेत्र में दुनियाभर में अग्रणी देश के रूप में उभर रहा है जिसे हम इंडियन मोबाइल कांग्रेस में भी दिखाएंगे।”
राजन ने आगे कहा कि दूरसंचार विभाग तथा इलेक्टोनिक्स एंड आईटी मंत्रालय ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस पर जोर दिया है ओर सीओएआई इसे आगे तक बढाएगा। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कांग्रेस प्रगति मैदान में 27 सितंबर से होगी और तीन दिन चलेगी।
जीएसएम एसोसिएशन, जिसने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) के वार्षिक वैश्विक समारोह को यहां आयोजित किया है उसने तीन दिन के समारोह के लिए सहमति जताई है। मैथ्यू ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ ब्रिटिश और स्वीडिश व्यापार मंत्रियों के साथ उनकी हिस्सेदारी को लेकर विचार विमर्श किया था। उन्होंने कहा कि भारतीय मोबाइल ऑपरेटर, फेसबुक, हुवावे, एरिसन, सिस्को इत्यादि इस मोबाइल कांग्रेस में हिस्सा ले सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।