Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गेम खेलने के शौकीनों के लिए ये हैं टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स, देखें लिस्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Mar 2017 03:00 PM (IST)

    आज हम आपको साल 2016 के टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं

    गेम खेलने के शौकीनों के लिए ये हैं टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स, देखें लिस्ट

    नई दिल्ली। वीडियो गेम खेलाना हम सभी को पसंद होता है, चाहे वो स्मार्टफोन पर खेला जाए या डेस्कटॉप पर। इससे पहले हमने कई बार आपको वीडियो गेम्स के बारे में बताया है, जो स्मार्टफोन्स एप के तौर पर उपलब्ध हैं। आज हम आपको साल 2016 के टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यह गेम्स शानदार गेम प्ले और ग्राफिक्स से लैस है। इनको खेलने पर बेहद बेहतरीन अनुभव मिलता है। तो चलिए जानते हैं इन गेम्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Call of Duty:

    यह मार्किट में मौजूद सबसे बेस्ट गेम माना जाता है। इसका ग्राफिक्स, एन्गाजिंग गेम प्ले और स्टोरी बहुत ही शानदार है। इसको खेलने पर बहुत ही शानदार अनुभव मिलता है।

    Bioshock Infinite:

    यह भी एक शानदार गेम है। अगर वीडियो गेम लवर्स ने इस गेम को कभी ट्राई नहीं किया है, तो उन्हें एक बार इसे जरुर खेलना चाहिए।

    Company of Heroes 2:

    यह एक बहुत ही शानदार ग्राफिक्स वाला गेम है। यह स्टाइल और फ्लेयर से लैस है। इस गेम को खेलने पर यूजर्स को एक अलग ही अनुभव मिलेगा।

    Gone Home:

    यह एक खास गेम है। इसे खेलने पर यूजर को नया एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके ग्राफिक्स भी काफी शानदार है।

    FIFA 14:

    यह एक स्पोर्ट्स गेम है। यह गेम स्पोर्ट्स लवर यूजर्स को काफी पसंद आ सकता है।

    Saints Row 4:

    गॉड मोड ऑन करने पर यह गेम SR3 जैसा लगता है। इसका एक्सपीरियंस यूजर्स को एक बार जरुर लेना चाहिए।

    Mortal Kombat:

    मोर्टल कोम्बट एक फाइटिंग गेम है। जिन्हें फाइटिंग गेम पसंद हैं, उनके लिए ये गेम काफी शानदार है।

    Battlefield 4:

    बैटलफील्ड 4 एक ब्लाकबस्टर कंप्यूटर गेम है और इसको आप एक बार जरुर खेलना चाहेंगे।

    Batman: Arkham Origi:

    अर्क्हम ओरिजिंस पहले वाले अर्क्हम गेम्स से काफी मिलता जुलता है। लेकिन इसकी कहानी थोड़ी अलग है।

    Splinter Cell:

    ब्लैकलिस्ट बहुत ही अच्छा कंप्यूटर गेम है।

    यह भी पढ़े,

    जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया के बीच छिड़ी प्राइस वार, जानें किसका टैरिफ प्लान है आपके लिए बेहतर

    LYF स्मार्टफोन से JioFi तक रिलायंस जियो दे रहा 10000 रुपये से भी ज्यादा का डिस्काउंट

    जियो को मात देने एयरटेल ने नोकिया से मिलाया हाथ, भारत में हो रही 5G लाने की तैयारी