Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया के बीच छिड़ी प्राइस वार, जानें किसका टैरिफ प्लान है आपके लिए बेहतर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 06:00 PM (IST)

    हम आपके लिए एयरटेल, जियो, वोडाफोन और आईडिया के प्लान्स के बीच कंपेरिजन लेकर आए हैं, जिससे आप ये तय कर पाएंगे कि कौन-सा प्लान और कंपनी आपके लिए फायदेमंद है

    जियो, एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया के बीच छिड़ी प्राइस वार, जानें किसका टैरिफ प्लान है आपके लिए बेहतर

    नई दिल्ली। रिलायंस जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुका है। इसका मतलब ये है कि अब जियो फ्री नहीं रहेगा। कंपनी ने यूजर्स को सबसे सस्ता प्लान देने का दावा किया है। आपको बता दें कि कंपनी का ये प्लान बाजार में बाकी टेलीकॉम कंपनियों के टैरिफ प्लान के मुकाबले काफी सस्ता है। जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने दो नए प्लान्स पेश किए हैं। इसमें एक प्लान145 रुपये का है, जिसमें 14 जीबी डाटा दिया जा रहा है। आज हम आपके लिए एयरटेल, जियो, वोडाफोन और आईडिया के प्लान्स के बीच कंपेरिजन लेकर आए हैं, जिससे आप ये तय कर पाएंगे कि कौन-सा प्लान और कंपनी आपके लिए फायदेमंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
      जियो एयरटेल
    कीमत 303 रुपये 145 रुपये
    डाटा 30 जीबी (4G) 14 जीबी(4G)
    कॉल फ्री STD/लोकल कॉल फ्री STD/लोकल कॉल (एयरटेल-टू-एयरटेल)
    वैधता 30 दिन 30 दिन
      जियो वोडाफोन
    कीमत 303 रुपये 349 रुपये
    डाटा 30 जीबी (4G) 1 जीबी (4G)
    कॉल फ्री STD/लोकल कॉल ,रोमिंग फ्री फ्री STD/लोकल कॉल किसी भी नेटवर्क पर
    वैधता  30 दिन 28 दिन
      जियो आईडिया
    कीमत 303 रुपये 348 रुपये
    डाटा 30 जीबी (4G) 1 जीबी (4G)
    कॉल फ्री STD/लोकल कॉल फ्री STD/लोकल कॉल
    वैधता 30 दिन 28 दिन

    यह भी पढ़े,

    जियो को मात देने एयरटेल ने नोकिया से मिलाया हाथ, भारत में हो रही 5G लाने की तैयारी

    Oppo F1s पर मिल रहा 10200 रुपये का जबरदस्त ऑफर, 16 एमपी फ्रंट कैमरा से है लैस

    जियो ने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए पेश किए 3 शानदार प्लान्स, 60 जीबी तक मिल रहा 4जी डाटा



     

    comedy show banner
    comedy show banner