जियो ने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए पेश किए 3 शानदार प्लान्स, 60 जीबी तक मिल रहा 4जी डाटा
आज हम आपको जियो के पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जियो ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 3 प्लान लॉन्च किए हैं
नई दिल्ली। रिलयांस जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए कुछ प्लान्स लॉन्च किए हैं। इनमें टॉकटाइम, डाटा पैक्स, ऑल इन वन समेत बूस्टर पैक आदि शामिल हैं। इससे पहले हमने आपको जियो के प्रीपेड प्लान्स के बारे में बताया था। आज हम आपको जियो के पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जियो ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 3 प्लान लॉन्च किए हैं। पहला प्लान 303 रुपये का है। दूसरा 499 रुपये का है और तीसरा 999 रुपये का है।
जियो के पोस्टपेड प्लान:
पहला प्लान 303 रुपये का है। प्राइम यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा। इसमें 30 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यूजर्स 1 दिन में 1 जीबी 4जी डाटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जाएंगे। नॉन-प्राइम यूजर्स को 2.5 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता यूजर की बिल की तारीख पर निर्भर करेगी।
दूसरा प्लान 499 रुपये का है। प्राइम यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा दिया जाएगा। इसमें 60 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही यूजर्स 1 दिन में 2 जीबी 4जी डाटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं। नॉन-प्राइम यूजर्स को 5 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता यूजर की बिल की तारीख पर निर्भर करेगी।
तीसरा प्लान 999 रुपये का है। प्राइम यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा दिया जाएगा। इसमें 60 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है। नॉन-प्राइम यूजर्स को 12.5 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता यूजर की बिल की तारीख पर निर्भर करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।