Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एटीएम से निकलेंगे रेल टिकट, सॉफ्टवेयर विकसित करने की शुरू हुई तैयारी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 11:50 AM (IST)

    सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है, जिसके जरिए एटीएम से रेल टिकट निकाले जा सकेंगे

    एटीएम से निकलेंगे रेल टिकट, सॉफ्टवेयर विकसित करने की शुरू हुई तैयारी

    नई दिल्ली (प्रदीप चौरसिया)। बहुत जल्द नोट देने वाले एटीएम से रेल का टिकट भी मिला करेगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड और भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है। निर्णय के तहत सेंटर फॉर रेलवे इन्फार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने सॉफ्टवेयर तैयार करना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र सरकार का रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की ओर खासा ध्यान है। सेमी हाईस्पीड और अंत्योदय जैसी सुविधा संपन्न ट्रेनों की सेवा के बाद यात्रियों को घर के पास बिना किसी झंझट के टिकट मुहैया कराए जाने पर जोर है। आने वाले समय में यात्रियों को जल्द ही एटीएम से जनरल टिकट भी आसानी से प्राप्त हो सकेंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड के सदस्य मुहम्मद जमशेद ने भारतीय स्टेट बैंक के अफसरों के साथ अंतिम चरण की बैठक की है। करार के तहत एसबीआइ के एटीएम को अपग्रेड करने की दिशा में भी कदम उठाए जाने हैं। जल्द से जल्द लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कुछ प्रमुख एटीएम के साथ ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग (एटीवी) मशीन लगाने पर विचार किया जा रहा है। बैठक के बाद क्रिस भी तेजी से सॉफ्टवेयर निर्माण की दिशा में जुट गया है। इसका प्रयोग एटीएम में किया जाएगा। माना जा रहा है कि अगले वित्तीय वर्ष में रेलवे की इस सुविधा का लाभ यात्रियों को मिलने लगेगा।

    सीनियर डीसीएम विवेक शर्मा ने बताया कि कैशलेस सुविधा को बढ़ावा देने और ऑनलाइन टिकट उपलब्ध कराने पर रेलवे का जोर है। जनरल टिकट के लिए यात्रियों को बुकिंग काउंटर पर लाइन न लगानी पड़े, इसके लिए बोर्ड स्तर पर वार्ता की जा रही है। जल्द ही एटीएम के जरिये लोगों को जनरल टिकट उपलब्ध कराया जा सकता है।’

    यह भी पढ़े,

    जियो ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में छेड़ी प्राइस वार, अब मोबाइल सेगमेंट भी बन सकता है जंग का मैदान

    Meizu ने लॉन्च की सुपर mCharge टेक्नोलॉजी, महज 15 मिनट में 85 फीसदी तक चार्ज होगा स्मार्टफोन

    मात्र 1999 रुपये में खरीदें लेनोवो का 11000 रुपये वाला स्मार्टफोन, 4जीबी रैम है खासियत