Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Huawei Honor 8 Smart की कीमत में हुई 4000 रुपये की कटौती, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी से है लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Feb 2017 04:11 PM (IST)

    Honor 8 smart हैंडसेट की कीमत 4,000 रुपये घटा दी गई है, जिसके बाद ग्राहक इसे 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं

    Huawei Honor 8 Smart की कीमत में हुई 4000 रुपये की कटौती, 13 एमपी कैमरा और 3000 एमएएच बैटरी से है लैस

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुआवे ने हाल ही में Honor 8 smart हैंडसेट लॉन्च किया था। इस फोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस फोन की कीमत 4,000 रुपये घटा दी है, जिसके बाद ग्राहक इसे 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा। Honor 8 smart को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट, अमेजन और हॉनर स्टोर समेत सभी बड़े रिटेल स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉनर 8 स्मार्ट के फीचर्स: इसमें 5.2 इंच का इनसेल टच डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 64-बिट 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर किरिन 650 चिपसेट और 2जीबी रैम से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है, जिसके ऊपर कंपनी की ब्रांड-न्यू स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी टेक्नोलॉजी का ईएमयूआई 4.1 स्किन दी गई है। हॉनर 8 की तरह ही फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

    फोटोग्राफी के लिए हॉनर 8 स्मार्ट में सोनी आईएमएक्स214 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हॉनर 8 स्मार्ट को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके करीब 35 घंटे तक चलने का दावा किया गया है। यह फोन एफएम रेडियो सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई, वाइ-फाइ 802,11 एसी, ब्लूटूथ 4,2, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी और एक इन्फ्रारेड स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस जियो को टाटा ग्रुप देगा कड़ी टक्कर, थाम सकता है आरकॉम एयरसेल एमटीएस का हाथ

    नोकिया 3310 के नए अवतार का Concept Video आया सामने, देखें First Look

    रिलायंस जियो 23 फीसदी यूजर्स के साथ बनी देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी: रिपोर्ट