Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 अल्ट्रापिक्सल रियर कैमरा और 4जीबी रैम से लैस एचटीसी 10 पर मिल रहा है 6700 रुपये का डिस्काउंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 03:47 PM (IST)

    कुछ महीने पहले ही एचटीसी कंपनी अपना एक स्मार्टफोन लांच किया था। कंपनी अपने एचटीसी 10 हैंडसेट पर 100 डॉलर यानि करीब 6,700 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

    कुछ महीने पहले ही एचटीसी कंपनी अपना एक स्मार्टफोन लांच किया था। कंपनी अपने एचटीसी 10 हैंडसेट पर 100 डॉलर यानि करीब 6,700 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर फिलहाल सीमित समय के लिए अमेरिका में दिया जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 699 डॉलर यानि करीब 47,000 रुपये है जो डिस्काउंट के बाद 599 डॉलर यानि करीब 40,300 रुपे में खरीदा जा सकता है। ग्राहक इस डिस्काउंट का लाभ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचटीसी 10 में क्या है खास?

    इस फोन में 5.2 इंच की क्वाड एचडी सुपर एलसीडी डिस्पले दी गई है जिसकी पिक्सल डेनिसिटी 564 पीपीआई है। ये फोन स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 GB रैम से लैस है। इसमें 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 अल्ट्रापिक्सल लेजर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें डुअल फोन एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ओआईएस से लैस 5 MP के फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी, डीएलएनए, जीपीआरएस/ एज, 3G और 4G जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, 3000 MAh की बैटरी भी दी गई हैं।

    यह भी पढ़े,

    शाओमी के इस स्मार्टफोन पर हुई 2000 रुपये की कटौती

    कोटक महिंद्रा मानसून बोनंजा ऑफर: 50 फीसदी रियायत के साथ अब कम ब्याज दर पर मिलेगा होम और बिजनेस लोन

    मात्र 99 रुपये में इस एप के जरिए एंड्रायड यूजर्स को मिलेगा 1 साल तक अनलिमिटेड इंटरनेट

    comedy show banner
    comedy show banner