Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी के इस स्मार्टफोन पर हुई 2000 रुपये की कटौती

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 01:54 PM (IST)

    चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने एमआई5 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 200 चीनी युआन यानि करीब 2000 रुपये की कटौती की है

    कुछ दिनों पहले ही चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने एमआई5 स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की थी। उस समय ये कटौती केवल चीन में ही की गई थी। जिसके बाद कंपनी भारत में भी इस फोन की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनी ने इस फोन की कीमत में 200 चीनी युआन यानि करीब 2000 रुपये की कटौती की है। आपको बता दें कि भारत में ये फोन 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था और कटौती के बाद इस फोन को 22,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Mi5 के फीचर्स:

    नैनो डुअल सिम सपोर्ट के साथ इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। एड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। रियर कैमरे में 4एक्सिस ओआईएस (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) और सैफायर ग्लास, प्रोटेक्शन लेंस है। स्मार्टफोन 4के वीडियो रिकॉर्डिग को सपोर्ट करता है। फोन में 2 माइक्रोन पिक्सल के साथ 4 अल्ट्रापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों ही कैमरे में एफ/2.0 अपर्चर है। एमआई 5 में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है।

    Redmi 3X के भी घटे दाम:

    इसके साथ ही शाओमी ने एक और स्मार्टफोन पर भी कटौती की थी। रेडमी 3एक्स की कीमत में 100 चीनी युआन यानि करीब 1,000 रुपये की कटौती की गई थी। जिसके बाद ये फोन चीन में 799 चीनी युआन यानि करीब 8,000 रुपये में उपलब्ध है। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को फिलहाल भारत में लांच नहीं किया गया है।

    यह भी पढ़े,

    महज 799 रुपये में मिल रहा है 56000 रुपये का सैमसंग एस7 एज, 4जीबी रैम और 3600 एमएएच की बैटरी से है लैस

    5 इंच डिस्पले वाले इस दमदार स्मार्टफोन को महज 3499 रुपये में खरीदें, 6000 रुपये तक का मिल रहा है स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट

    बीएसएनएल का अपने ग्राहकों को तोहफा, अब देश के किसी भी कोनो में करें फ्री में अनलिमिटेड बातें

    comedy show banner
    comedy show banner