Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 99 रुपये में इस एप के जरिए एंड्रायड यूजर्स को मिलेगा 1 साल तक अनलिमिटेड इंटरनेट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 12:18 PM (IST)

    DataWind कंपनी ने पिछले हफ्ते ही 1499 रुपये में एक साल के फ्री इंटरनेट के साथ Pocketsurfer GZ स्मार्टफोन लांच किया था

    DataWind कंपनी ने पिछले हफ्ते ही 1499 रुपये में एक साल के फ्री इंटरनेट के साथ Pocketsurfer GZ स्मार्टफोन लांच किया था। इसके बाद कंपनी ने एक ऐसी एंड्रायड एप को लांच किया है जो कि बिना सिम और बिना किसी हॉटस्पॉट डिवाइस के इंटरनेट एक्सेस करने में सक्षम है। इस एप के जरिए एंड्रायड यूजर्स 1 साल तक इंटरनेट चला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने औपचारिक तौर पर कहा है कि एंड्रायड यूजर्स इस एप को जल्द ही डाउनलोड कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं या फिर डाटाविंड इंटरनेट एक्सेस प्री-पेड कार्ड भी खरीद सकते हैं जो जल्द ही रिटेल स्टोरर्स पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

    कैसे मिलेगा 1 साल का इंटरनेट एक्सेस और क्या है कंपनी का लक्ष्य?

    इसके लिए या तो यूजर्स को एप डाउनलोड करनी होगी या फिर यूजर्स को डाटाविंड इंटरनेट एक्सेस प्री-पेड कार्ड खरीदना होगा। डाटाविंज के सीईओ सुनीत सिंह तुली ने कहा है कि देश में कई जगह काफी पिछड़ी हुई हैं जहां इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है और इन्हीं जगहों पर कंपनी फोक्स करना चाहती है। इस एप के जरिए कंपनी करोड़ों लोगों को ऑनलाइन लाना चाहती है।

    इस एप को बेसिक यूजर्स के लिए बनाया गया है। यूजर्स इससे न्यूज, फाइनेंस, ट्रैवल, सोशल नेटवर्क, ईमेल और एडुकेशनल कंटेट को एक्सेस कर पाएंगे। प्राप्त खबरों की मानें तो ये एप 99 रुपये से लेकर 150 रुपये प्रतिवर्ष की हो सकती है।

    यह भी पढ़े,

    सैमसंग के दो प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमतों में हुई 6000 रुपये की कटौती

    3150 एमएएच की बैटरी वाला जियोनी का ये फोन हुआ 3000 रुपये सस्ता

    भारत में मात्र टोरेंट देखने पर भी हो सकती है 3 साल की जेल और पेनल्टी

    comedy show banner
    comedy show banner