Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में मात्र टोरेंट देखने पर भी हो सकती है 3 साल की जेल और पेनल्टी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2016 01:00 PM (IST)

    कुछ मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर आ रही थी कि अगर आप किसी ब्लॉक वेबसाइट जैसे कोई भी प्रॉक्सी साइट या टोरेंट पर जाते हैं

    कुछ मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खबर आ रही थी कि अगर आप किसी ब्लॉक वेबसाइट जैसे कोई भी प्रॉक्सी साइट या टोरेंट पर जाते हैं तो आपको 3 लाख रुपये का जुर्माना या फिर जेल जाना पड़ सकता है। अब आपको इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि ये खबर सही नहीं है और जो सही है वो हम आपको बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, टोरेंट साइट को दूरसंचार विभाग ने ब्लॉक किया है और उसपर एक मैसेज भी दिया गया है कि इस वेबसाइट से कुछ भी डाउनलोड न करें। ऐसा करने से आपको सजा हो सकती है। लेकिन कुछ मीडियो विभागों ने इसे ऐसा पेश किया कि अगर आप इस वेबसाइट पर जाते भी हैं तो भी आपको 3 लाख रुपये का जुर्माना या फिर जेल जाना पड़ सकता है। जबकि ऐसा कुछ नहीं है। वहां से केवल कुछ भी डाउनलोड करने पर मनाही है। आपको बता दें कि ये एक पाइरेटेड साइट है जिसपर दूरसंचार विभाग द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है।

    इस खबर ने तब तूल पकड़ जब ब्लॉक साइट से ढिशूम फिल्म को बड़ी मात्रा में डाउनलोड किया गया था। उसी साइट पर ये मैसेज दिया गया था। जिसे कुछ मीडिया विभागों ने तोड़-मरोड़ कर चलाया। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। ऐसे में ये बिल्कुल साफ है कि ब्लॉक साइट पर जाने से आपको जेल नहीं होगी। लेकिन आपको ये भी बता दें कि पिछले काफी समय से भारत में पाइरेटेड वीडियो को देखना और डाउनलोड करना गैरकानूनी है। किसी भी ओरिजनल वीडियो को देखना, डाउनलोड करना या फिर उसकी अवैध कॉपी को जारी करना भारत में गैरकानूनी करार दिया गया है।

    यह भी पढ़े,

    खुशखबरी! 250 रुपये में एयरटेल दे रहा 10जीबी 4जी इंटरनेट डाटा

    सैमसंग और एलजी समेत अब हर 4जी स्मार्टफोन यूजर को मिलेगा 3 महीने के लिए अमलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस

    अरे वाह! अब 90 नहीं, 365 दिन तक लें इंटरनेट डाटा का मजा

    comedy show banner
    comedy show banner