Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग के दो प्रीमियम स्मार्टफोन की कीमतों में हुई 6000 रुपये की कटौती

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2016 10:07 AM (IST)

    गैलेक्सी नोट 7 को लांच करने के बाद सैमसंग ने अपने दो प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी-भरकम कटौती की है। जी हां, अब ग्राहक इन फोन्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं

    सैमसंग के जिस फोन का इंतजार सभी को था वो लांच हो चुका है। भारत में गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री 2 सितंबर से शुरु हो जाएगी। गैलेक्सी नोट 7 को लांच करने के बाद सैमसंग ने अपने दो प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी-भरकम कटौती की है। जी हां, अब ग्राहक इन फोन्स को कम कीमत में खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी S7:

    इस फोन की कीमत में 5,500 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद ये फोन 43,400 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    सैमसंग गैलेक्सी S7 एज:

    तो वहीं, इस फोन की कीमत 6,000 रुपये कम की गई है जिसके बाद ये फोन 50,900 रुपये में उपलब्ध है।

    आपको बता दें कि ये दोनों फोन्स कम कीमत के साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से खरीदे जा सकते हैं।

    सैमसंग गैलेक्सी S7 और S7 एज के फीचर्स:

    ये दोनों ही फोन ऑलवेज ऑन डिस्पले से लैस है जिसके जरिए बिना फोन को ओपन किए और बिना फोन को छुए नोटिफिकेशन्स को चेक किया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात की जाए तो दोनों ही फोन्स में स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस 12 एमपी रियर कैमरा और सेल्फी सेंसर के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में 4 जीबी और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 200 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

    कुछ स्पेसिफिकेशन्स के अलावा बाकी सारे फीचर्स दोनों फोन के एक-समान हैं जैसे गैलेक्सी S7 में 5.1 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्पले दी गई है जबकि गैलेक्सी S7 एज में 5.5 इंच की क्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। बात करें प्रोसेसर की तो गैलेक्सी S7 और गैलेक्सी S7 एज में स्नैपड्रगन 820 और एक्सवाइनोस 8890 प्रोसेसर लगाया गया हैं। इसके साथ ही गैलेक्सी S7 में 3000 mAh और गैलेक्सी S7 एज में 3600 mAh की बैटरी लगी है।

    यह भी पढ़े,

    3150 एमएएच की बैटरी वाला जियोनी का ये फोन हुआ 3000 रुपये सस्ता

    भारत में मात्र टोरेंट देखने पर भी हो सकती है 3 साल की जेल और पेनल्टी

    सुनील भारती मित्तल एक बार फिर बने एयरटेल के चेयरमैन, 30 करोड़ रुपये मिलेगी सैलरी

    comedy show banner
    comedy show banner